Advertisment

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे (Indian Railway) ने 7 सितंबर तक बदल दिए इन ट्रेनों के रूट, देखें पूरी लिस्ट

Railway के मुताबिक उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ डिवीजन के प्रयागराज-फाफामऊ स्टेशन के बीच रेलमार्ग का दोहरीकरण के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. यही वजह है कि रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: अगर आप ट्रेन (Train) से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है. ऐसे में रेल यात्रियों (Rail Passengers) को यात्रा से पहले इन ट्रेनों के टाइम टेबल (Train Time Table) के बारे में जान लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे (Railway) का कहना है कि 7 सितंबर 2020 तक इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: Amazon Pay की इस सर्विस के जरिए सिर्फ 5 रुपये में भी खरीद सकेंगे सोना

रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ डिवीजन के प्रयागराज-फाफामऊ स्टेशन के बीच रेलमार्ग का दोहरीकरण के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. यही वजह है कि रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कैसे पाएं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, यहां जानें

रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट में किए बदलाव

  • ट्रेन नंबर 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस अब 19 अगस्त से 6 सितंबर 2020 तक प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी के रास्ते चलेगी
  • ट्रेन नंबर 01072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 20 अगस्त से 7 सितंबर तक वाराणसी-मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी
  • ट्रेन नंबर 09041 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष 4 सितंबर को प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी-वाराणसी-सिटी से उत्तर रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है
  • रेलवे ने ट्रेन नंबर 09042 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को 6 सितंबर को वाराणसी सिटी-वाराणसी- मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज से चलाने का फैसला किया है
  • ट्रेन नंबर 2233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को 5 सितंबर को प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी-वाराणसी-सिटी मार्ग से चलाया जाएगा
  • ट्रेन नंबर 2234 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 4 सितंबर को वाराणसी सिटी-वाराणसी- मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज से चलेगी
  • ट्रेन नंबर 2381 हावड़ा जंक्शन-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 3 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-चुनार-मिर्जापुर-प्रयागराज से चलाई जाएगी
  • ट्रेन नंबर 2382 नई दिल्ली-हावड़ा जंक्शन पूर्वा एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को 4 सितंबर को प्रयागराज-मिर्जापुर-चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाया जाएगा

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने हवाई यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, बेंगलुरू एयरपोर्ट जाना हो जाएगा आसान

भारतीय डाक की सहायता से घर तक सामान पहुंचाने की सेवा शुरू करने पर रेलवे कर रहा विचार
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर में घर तक सामान पहुंचाने के लिए रेलवे, भारतीय डाक की सेवाओं के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है. महाराष्ट्र में मध्य रेलवे द्वारा इस प्रकार की परियोजना चलाई गई थी. मध्य रेलवे और भारतीय डाक की संयुक्त सेवा भारतीय डाक रेलवे पार्सल सेवा का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान दो वेंटिलेटर को नागपुर से मुंबई भेजने के लिए किया गया था. घर से घर तक सामान पहुंचाने की इस सेवा में चौबीस घंटे लगे थे. यादव ने कहा कि इस घर से घर तक सामान पहुंचाने की सेवा है. मध्य रेलवे ने पायलट परियोजना की थी और अब हम इसे पूरे देश में शुरू करना चाहते हैं.

Indian Railway IRCTC INDIAN RAILWAYS Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे Train Ticket Booking northern railway ट्रेन टिकट बुकिंग Train route लेटेस्ट इंडियन रेलवे न्यूज नॉर्दर्न रेलवे Train Timming ट्रेन डायवर्जन Train Diversion ट्रेन रूट
Advertisment
Advertisment