Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने इस रूट पर कैंसिल कर दी कई ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: पूर्व रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है और 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: अगर आप बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ओर ट्रेन के जरिए सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दरअसल, पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के ताजा फैसले से इन जगहों की ओर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि पूर्व रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है और 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ऐसे अगर आप इन राज्यों की ओर ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो उन ट्रेनों के बारे में एक बार जरूर चेक कर लीजिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने 10 मई तक किए कई बदलाव, जानें पूरी बात

पूर्वी रेलवे ने 16 ट्रेनों को किया कैंसिल
पूर्व रेलवे ने ट्वीट के जरिए 7 मई से 16 ट्रेनों को स्थगित करने की जानकारी साझा की है. बता दें कि पूर्व रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से रेल यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से पहले भी पूर्वी रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है.

पूर्व रेलवे ने इन 16 ट्रेनों को किया कैंसिल

  • 02019 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
  • 02020 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 02339 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस
  • 02340 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 03027 हावड़ा-अजीमगंज
  • 03028 अजीमगंज-हावड़ा
  • 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
  • 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
  • 03117 कोलकाता-लालगोला
  • 03118 लालगोला-कोलकाता
  • 03187 सियालदाह-रामपुरहाट
  • 03188 रामपुरहाट-सियालदाह
  • 03401 भागलपुर-दानापुर
  • 03402 दानापुर-भागलपुर
  • 03502 आसनसोल-हल्दिया
  • 03501 हल्दिया-आसनसोल

यह भी पढ़ें: पत्रकारों और उनके परिवार को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, योगी सरकार का बड़ा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार से आसनसोल से टाटानगर को संचालित की जाने वाली ट्रेन का आवागमन बंद हो जाएगा. इसके अलावा आसनसोल-सियालदह एक्सप्रेस और आसनसोल-दीघा साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन भी नहीं होगा. बता दें कि कोरोना की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • पूर्व रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया, 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया 
  • कोरोना की वजह से यात्रियों की संख्या में कमी देखन को मिल रही है, जिसकी वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया: पूर्व रेलवे  
Indian Railway Indian Railway Alert IRCTC IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News Indian railway News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे Indian Railway Statement
Advertisment
Advertisment
Advertisment