Indian Railway Latest News: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से यात्रियों की कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे (Railway) कई रूट पर ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है. कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए रेलवे अब दिल्ली और उसके आस-पास के स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को भी कैंसिल कर रहा है. रेलवे ने कहा है कि पूर्व में घोषित निम्नलिखित निरस्त रेलगाड़ियों की निरस्तीकरण अवधि को निम्न विवरण के अनुसार आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि कोरोना की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है.
यह भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों को RBI ने दी ये बड़ी राहत, वीडियो के जरिए करा सकेंगे KYC
दिल्ली के आस-पास स्टेशन से रद्द होने वाली ट्रेनें
04184/04183 दिल्ली जंक्शन-टूंडला जंक्शन-दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल
04418/04417 दिल्ली जंक्शन-हाथरस किला-दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल
04414/04415 नई दिल्ली-अलीगढ़ जंक्शन-नई दिल्ली अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल
04420/04419 गाजियाबाद जंक्शन-मथुरा जंक्शन-गाजियाबाद अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल
यह भी पढ़ें: SBI ने जारी किया अलर्ट, बात नहीं मानी तो लग लग जाएगा मोटा चूना
पूर्वी रेलवे ने 16 ट्रेनों को किया कैंसिल
पूर्व रेलवे ने ट्वीट के जरिए 7 मई से 16 ट्रेनों को स्थगित करने की जानकारी साझा की है. बता दें कि पूर्व रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से रेल यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से पहले भी पूर्वी रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने 10 मई तक किए कई बदलाव, जानें पूरी बात
पूर्व रेलवे ने इन 16 ट्रेनों को किया रद्द
02019 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, 02020 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, 02339 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस, 02340 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 03027 हावड़ा-अजीमगंज, 03028 अजीमगंज-हावड़ा, 03047 हावड़ा-रामपुरहाट, 03048 रामपुरहाट-हावड़ा, 03117 कोलकाता-लालगोला, 03118 लालगोला-कोलकाता, 03187 सियालदाह-रामपुरहाट, 03188 रामपुरहाट-सियालदाह, 03401 भागलपुर-दानापुर, 03402 दानापुर-भागलपुर, 03502 आसनसोल-हल्दिया और 03501 हल्दिया-आसनसोल.
HIGHLIGHTS
- कोरोना की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है
- रेलवे दिल्ली और उसके आस-पास के स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है