Advertisment

दीपावली पर रेलवे यात्रियों को गतिशक्ति की सौगात, जानें डिटेल्स 

पीएम गतिशक्ति योजना के बाद अब रेलवे ने भी अपनी एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का नाम गतिशक्ति स्पेशल सुपरफ़ास्ट दिया है. ये गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच कुल 5 दिन चलेगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
train

दीपावली पर रेलवे यात्रियों को गतिशक्ति की सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो)

पीएम गतिशक्ति योजना के बाद अब रेलवे ने भी अपनी एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का नाम गतिशक्ति स्पेशल सुपरफ़ास्ट दिया है. ये गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच कुल 5 दिन चलेगी. ये ट्रेन पूरी तरह रिज़र्व्ड ट्रेन होगी. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल सुपर फ़ास्ट को 01684 नम्बर दिया गया है. ये ट्रेन दिवाली से पहले और दिवाली के बाद तक के ट्रैफ़िक को देखते हुए निर्धारित की गई है जिसके तहत इसके सिर्फ़ 5 फेरे ही तय किए गए हैं. ये ट्रेन 29.10.2021, 31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

Advertisment

जानिए पटना से दिल्ली के आनंद विहार का क्या है शेड्यूल

अगर आप पटना से दिल्ली आ रहे हैं तो ज़रा ध्यान से इसका नंबर याद कर लें पटना से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल को 01683 नम्बर दिया गया है. वापसी की ये ट्रेन 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को पटना जं. से शाम 05.45 बजे चल करके अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी यानी समय का ख़ास ख़्याल भी रखा गया है. 

Diwali Special: 6 करोड़ कर्मचारियों के खाते में होगी धन वर्षा, जानें किसे मिलेगा फायदा

Advertisment

गतिशक्ति सुपरफास्ट ट्रेन किन किन मुख्य स्टेशनों से गुज़रेगी

गतिशक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को कुछ मुख्य स्टेशन पर रोका जाएगा, इकॉनमी एसी डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में कानपुर सेन्‍ट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं. और दानापुर स्‍टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी, ताकि इस रूट पर जाने वालों को भी इसकी सुविधा मिल सके.

Source : Sayyed Aamir Husain

Indian Railway-IRCTC Diwali 2021 Indian railway News Festival Special Trains northern railway
Advertisment
Advertisment