Advertisment

Railway Latest Update: इन खास एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 जनवरी से जनरल टिकट पर कर सकेंगे सफर, देखें लिस्ट

Indian Railway: एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को रिजर्वेशन के नाम पर लगने वाले अतिरिक्त किराये से राहत मिलेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Railway Latest Update: भारतीय रेलवे (Indian Railway)

Railway Latest Update: भारतीय रेलवे (Indian Railway)( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Railway Latest Update: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से नए साल के मौके पर ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी गई है. यात्री नए साल पर लखनऊ इंटरसिटी और कृषक एक्सप्रेस समेत 10 जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) के जरिए सफर कर सकेंगे. रेल प्रशासन की ओर एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की ब्रिकी के लिए तैयारी को शुरू कर दिया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर टिकट की बिक्री के लिए तीन नए काउंटर भी खोले जाएंगे. बता दें कि पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद ने 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के जरिए यात्रा की अनुमति दी थी.

यह भी पढ़ें: DDA लाया Good News, दिल्ली में अपने घर का सपना होगा पूरा

इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट की सुविधा

  • 5069-5070- गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 5008-5007- वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक
  • 2531-2532- गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 5103-5104- गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 5113-5114- गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
  • 5083-5084- फर्रुखाबाद-छपरा-फर्रुखाबाद
  • 5105-5106- छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
  • 5009-5010- गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 5043-5044- लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 5054-5053- लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस

एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को रिजर्वेशन के नाम पर लगने वाले अतिरिक्त किराये से राहत मिलेगी. बता दें कि रिजर्वेशन के नाम वसूले जा रहे 15 रुपये से 30 रुपये अतिरिक्त किराये से यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने से रेलवे की आय भी बढ़ने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के जरिए यात्रा की अनुमति दी गई थी
  • रिजर्वेशन के नाम पर वसूले जा रहे 15 से 30 रुपये अतिरिक्त किराये से मिलेगी राहत
Indian Railway Indian Railway Alert IRCTC भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे Ticket Reservation System Indian Railway-IRCTC Railway Latest Update जनरल टिकट Trains General Tickets ट्रेन जनरल टिकट
Advertisment
Advertisment