Advertisment

जुलाई के अंत तक रेलवे फिर शुरू करेगा 26 ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि असम में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि 13 जोड़ी ट्रेनें यानी कि 26 ट्रेनें अन्‍य जगहों के लिए फिर से शुरू की जाएंगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
railway 12

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि असम में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि 13 जोड़ी ट्रेनें यानी कि 26 ट्रेनें अन्‍य जगहों के लिए फिर से शुरू की जाएंगी. आपको बता कि यह क्षेत्र लगातार बारिश के कारण रेलवे सेवाएं बाधित हुई थीं. रेलवे सेवा के बाधित होने से असम की बराक घाटी और पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में माल और लोगों की आवाजाही पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ा था. ये ट्रेनें शुरू होने के बाद बाढ़ से प्रभावित लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. उन्हे दूसरे शहरों में पहुंचने के लिए हर घंटे बाद ट्रेन की सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : GST की नई दरें सोमवार से लागू, जानें क्या-क्या हो जाएगा महंगा

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे के नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ज़ोन ने एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि लमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर खंड के कई स्थानों में टूटने के कारण रद्द की गई ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें जुलाई के अंत तक शुरू कर दी जाएंगी. इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वासन दिया था कि 10 जुलाई तक पहाड़ी खंड में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. ज्यदा जानकारी के रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.

शुरु  होने वाली मुख्य ट्रेनें 
20501 अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस एक्सप्रेस 25-07-22

20502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला तेजस एक्सप्रेस 27-07-22

15615 गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस 22-07-22

15616 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 22-07-22

15611 गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस 25-07-22

15612 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 24-07-22

15888 गुवाहाटी-बदरपुर पर्यटक एक्सप्रेस 30–7-22

15887 बदरपुर-गुवाहाटी पर्यटक एक्सप्रेस 30-07-22

13173 सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस 22-07-22

13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस 23-07-22

13175 सियालदह-सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस 23-07-22

13176 सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस 25-07-22

IRCTC INDIAN RAILWAYS IRCTC News Update IRCTC Train Ticket Booking IRCTC Online Ticket Booking Indian Railway-IRCTC
Advertisment
Advertisment