Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर कई कदम उठाए जाते हैं. हालांकि कई बार इन विकास कार्यों की वजह से यात्रियों को कुछ असुविधा का भी सामना करना पड़ता है. इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन (Prayagraj Chheoki Station) पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों को कैंसिल (Trains Cancelled) कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में भयंकर ठंड से घंटों देरी से चल रही हैं ट्रेनें, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रद्द की जाने वाली ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 12395, राजेन्द्र नगर पटना-अजमेर ट्रेन 9 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी 2022 को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 12396, अजमेर-राजेन्द्र नगर पटना ट्रेन 11 फरवरी, 18 फरवरी और 25 फरवरी 2022 को कैंसिल रहेगी
इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव
- ट्रेन नंबर 12308, जोधपुर-हावड़ा ट्रेन 5 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक जोधपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होकर संचालित होगी
- ट्रेन नंबर 22308, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन 5 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक बीकानेर से रवाना होगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होकर संचालित होगी
HIGHLIGHTS
- राजेन्द्र नगर पटना-अजमेर ट्रेन, अजमेर-राजेन्द्र नगर पटना ट्रेन कैंसिल रहेगी
- जोधपुर-हावड़ा ट्रेन, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया