Advertisment

Indian Railway: ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने इन ट्रेनों में बढाए डिब्बे, देखिए लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: जिन ट्रेनों में डिब्बों की संखया में अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है, उनमें एक सेकेंड AC, चार थर्ड AC, 11 स्लीपर कोच, चार जनरल सेकेंड क्लास कोच और 2 लगेज कम ब्रेक वैन लगाए जाएंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे की से ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहते हैं. रेलवे के ताजा कदम से ट्रेनों में कंफर्म सीट (Train Ticket Book) के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Railway Latest News) के दक्षिण रेलवे जोन ने कुछ ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों को बढ़ाने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण रेलवे का कहना है कि एक महीने तक इन ट्रेनों का परिचालन बढ़े हुए डिब्बों के साथ किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: e-shram कार्ड के लिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई? यहां देखें पूरी लिस्ट

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे डिब्बे

  • 4 जनवरी 2022 से 3 फरवरी 2022 तक ट्रेन नंबर 17651 चेंगलपट्टू-काचीगुडा एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 1 शयनयान श्रेणी और 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा
  • 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक ट्रेन नंबर 17652 काचीगुडा-चेंगलपट्टू एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 1 शयनयान श्रेणी का डिब्बा और 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा
  • 2 जनवरी 2022 से 1 फरवरी 2022 तक ट्रेन नंबर 17643 चेंगलपट्टू-काकीनाडा सरकार एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 1 शयनयान श्रेणी का डिब्बा और 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा
  • 3 जनवरी 2022 से 2 फरवरी 2022 तक ट्रेन नंबर 17644 काकीनाडा-चेंगलपट्टू सरकार एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 1 शयनयान श्रेणी और 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा

बता दें कि जिन ट्रेनों में डिब्बों की संखया में अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है, उनमें एक सेकेंड AC, चार थर्ड AC, 11 स्लीपर कोच, चार जनरल सेकेंड क्लास कोच और 2 लगेज कम ब्रेक वैन लगाए जाएंगे. दूसरी ओर दक्षिण मध्य रेलवे काचीगुड़ा-नरसापुर रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए काचीगुड़ा से नरसापुर के बीच वन वे संक्रांति स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 07495, काचीगुड़ा-नरसापुर वन वे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन 13 जनवरी 2022 को रात 11.15 बजे काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन से चलकर अगले दिन सुबह 9.40 बजे नरसापुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • दक्षिण रेलवे जोन ने कुछ ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों को बढ़ाने की घोषणा की
  • एक महीने तक इन ट्रेनों का परिचालन बढ़े हुए डिब्बों के साथ किया जाएगा 
     

 

Indian Railway Indian Railway Alert Indian railway News Indian Railway Trains भारतीय रेलवे Festival Special Train Indian Railway-IRCTC South Central Railway
Advertisment
Advertisment