अगर आप भी रेल से यात्रा करते है या किसी रिश्तेदार को छोड़ने रेलवे स्टेशन जाते है तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे ने एक बार फिर रेल यात्रियों को महंगाई का बढ़ा झटका दिया है. दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया है. रेलवे ने यह दाम 30 अक्टूबर तक बढ़ाए हैं. साथ ही साथ त्योहार को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है. इसलिए आरपीएफ की तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया गया था. शनिवार से प्लेटफार्म पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. चार प्लेटफार्म पर छह कांस्टेबल की जगह 12 तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा स्टेशन के बाहर मेटल डिटेक्टर पर भी निगरानी बरती जा रही है.
गाजियाबाद से पूर्वाचल, पश्चिम बंगाल और बिहार की तरफ प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है. त्योहार आते ही यात्रियों की संख्या 10 गुना तक बढ़ जाती हैं. इसलिए गाजियाबाद से होकर जाने वाली 20 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसीलिए प्लेटफार्म पर लगातार बढ़ने वाली भीड़ को काबू में करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं, 10 का प्लेटफार्म टिकट अब 30 का मिलेगा. साथ ही, रेलवे की तरफ से चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. अगर किसी के पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिला तो उस पर फाइन भी लगाया जाएगा.
हाल ही में केबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा दिवाली गिफ्ट का ऐलान किया है. केबिनेट के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस जारी किया गया है. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने रेलवे कर्मचारियों की मांग मान ली है. जानकारी के मुताबिक इसका फायदा 12 लाख कर्मचारियों को होगा वही 1832 करोड़ का सरकारी बोझ भी बढ़ेगा. सरकार के मुताबिक एक कर्मचारी को अधिकतम करीब 18 हजार रूपये मिलेंगे.
Source : IANS