Advertisment

Rajasthan Tour: अब सिर्फ इतने रुपए में घूमे पूरे राजस्थान, IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज

Rajasthan Tour Offer: राजस्थान का हर कौना पर्यटकों के लिए खास माना जाता है. देश क्या विदेश में रहने वाले लोग राजस्थान घूमने के लिए आते हैं. लेकिन कई बार राजस्थान घूमने के लिए बजट की परेशानी होती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
RAJASTHAN

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : News nation )

Advertisment

Rajasthan Tour Offer: राजस्थान का हर कौना पर्यटकों के लिए खास माना जाता है. देश क्या विदेश में रहने वाले लोग राजस्थान घूमने के लिए आते हैं. लेकिन कई बार राजस्थान घूमने के लिए  बजट की परेशानी होती है. लेकिन आईआरसीटीसी ने किफायती बजट में रॅायल राजस्थान का टूर लॅान्च किया है. जिसमें कम पैसे में आप राजस्थान के कई जिले घूम सकते हैं...  टूर पैकेज के दौरान किसी भी पर्यटक को खाने-पीने और ठहरने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यही नहीं, टूर पैकेज के दौरान आपको एक हिन्दी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था की गई है..आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने खासकर लखनऊ के लोगों के लिए टूर पैकेज डिजाइन किया है...  

यह भी पढ़ें : Free Ration: अब अगले पांच सालों तक मिलता रहेगा फ्री गेंहू, चना और चावल, अन्न योजना के एक्सटेंशन पर लगी मुहर

ये रहेगा शेड्यूल
आईआरसीटीसी के मुताबिक ये फ्लाइट टूर  है. जिसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. शुरुआत में आपको लखनऊ से जयपुर और फिर जोधपुर से लखनऊ आने के लिए एयर टिकट मिलेगी. इस पैकेज में आपको जयपुर, अजमेर, पुष्कर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में घूमने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज में आपको डीलक्स होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. साथ ही लोकल में घूमने के लिए एसी बस की व्यवस्था या टैक्सी रहेगी. इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच डीनर की व्यवस्था की गई है.. साथ ही टूर की अवधि की बात करें तो 8 दिन और 7 रात के लिए पूरे पैकेज को डिजाइन किया गया है.. साथ ही यदि आप किसी धरोहर का दर्शन करना चाहते हैं तो आपको एंट्री फीस जेब से देना होगा.. 

इतना आएगा खर्च
अब बात आती है पैकेज के सबसे अहम पार्ट की. जिसमें आपको पैकेज में आने वाले खर्च को देखना होगा. क्योंकि आईआरसीटीसी ने तीन कैटेगिरी में पूरे पैकेज को डिवाइड किया है. पैकेज के शुल्क की बात करें तो यह ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 63,200 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्यूपेंसी में 46,800 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में आपको 45,300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. अपनी सीट बुक करने के लिए निकटवर्ती आईआरसीटीसी कार्यालय जा सकते हैं. साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट करके भी आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं...

HIGHLIGHTS

  • टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी व्यवस्थाएं शामिल
  • तीन कैटेगिरी में डिवाइड किया टूर का खर्च, मिलेंगी ये सुविधाएं
  • जयपुर, अजमेर, पुष्कर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर की सैर का मिल रहा मौका

Source : News Nation Bureau

IRCTC IRCTC Tour IRCTC Rajasthan Tour IRCTC Rajasthan Tour Details Rajasthan Tour Rajasthan Tour Details
Advertisment
Advertisment
Advertisment