Rapid Rail: मेरठ से दिल्ली सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. सिर्फ 7 दिन बाद मेरठ से साहिबाबाद के लिए आपको सीधी ट्रेन मिल जाएगी. यानि सिर्फ 45 मिनट में आप ये दूरी तय कर लेंगे. आपको बता दें कि नमो भारत ट्रेन मेरठ साउथ (भूड़बराल) से चलकर मोदीनगर नॉर्थ के लिए रवाना होने जा रही है. इसके लिये किराया भी किफायती ही रखा गया है. सिर्फ 100 रुपए में यात्रियों को मेरठ दक्षिण स्टेशन से साहिबाद तक एसी में सफर करने को मिलेगा...
यह भी पढ़ें : अब बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन में यात्रा, अपनाना होगा ये प्रोसेस
सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी. साथ ही इसका संचालन रात 10 बजे तक रहेगा. फिलहाल लिमिटेड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. आपको बता दें कि हर पंद्रह मिनट में मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक ट्रेन चल रही है. लोगों के लिए नमो भारत रैपिड ट्रेन को 24 जून से चलाने की तैयारी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 24 जून को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. हालांकि अभी तक पीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है...
इतना रहेगा किराया
नमो भारत ट्रेन मेरठ से साहिबाबाद तक कुल 13 स्टेशनों पर रुकेगी. जानकारी के मुताबिक रोजाना लगभग 8 लाख लोग ट्रेन का फायदा ले सकेंगे. स्टेशन प्रभारी सिद्धार्थ कुमार सिंह व अवर अभियंता रितेश सोलंकी का कहना है कि ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें रूट के साथ ही किराए व यात्रा की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यूपीआई, गूगल पे आदि डिजिटल मोड में भी टिकट की धनराशि का भुगतान किया जा सकता है,,
100 रुपए में पहुंच जाएंगे साहिबाबाद
जानकारी के मुताबिक अभी ट्रेन का संचालन मोदीनगर तक किया जा रहा है. जिसका किराया 90 रुपए निर्धारित है. बताया जा रहा है कि शुरूआत में मेरठ से साहिबाबाद का किराया 100 रुपए तय किया गया है.. प्रीमियम श्रेणी में सफर करने के लिए आपको 180 रुपये चुकाने होंगे. जानकारी के मुताबिक, महज आधे घंटे में ही यह सफर पूरा हो जाएगा. साथ ही ट्रेन का न्यूनतम किराया 20 रुपए है.
HIGHLIGHTS
- रेपिड रेल को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम मोदी पहुंच सकते हैं मेरठ
- सिर्फ 100 रुपए में मेरठ साउथ से पहुंच सकेंगे साहिबाबाद
- मेरठ से चलकर 13 स्टेशनों पर रुकेगी रैपिड ट्रेन
Source : News Nation Bureau