भारत की पहली रीजनल रेपिड रेल ट्रैक पर पहुंच चुकी है. बहुत जल्द अब लोगों का सपना पूरा होने वाला है. न्यूज नेशन की स्पेशल पड़ताल में जानिये आखिर कैसी है देश की पहली रीजन ट्रेन? आपको बता दें कि दिल्ली से मेरठ भारत की पहली रेपिड रेल का पहला चरण 17 किलोमीटर का है. जो दुहाई से लेकर दिल्ली तक है. पहली बार ट्रेन इसी ट्रैक पर चलेगी. दुहाई से साहिबाबाद के बीच 5 स्टेशन भी बनकर तैयार किये जा रहे हैं .जिनमें करीब 70 फीसदी काम हो चुका है. करीब 80 फीसदी से ज़्यादा पिलर्स का जाल बिछा दिया गया है. दुहाई, दुहाई डिपो, गाज़ियाबाद, गुलधर के बीच सबसे पहले 17 किलोमीटर रेपिड रेल मार्च 2023 तक शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : PF खाता धारकों का इंतजार खत्म, करीब 7 करोड़ लोगों के खाते में पहुंचेगा ब्याज का पैसा
आपको बता दें कि रेपिड रेल मेरठ से दिल्ली (सराय काले खां) 82 किलोमीटर का सफर होगा. पहले चरण में जहां ट्रेन शुरू की जाएगी. उसकी दूरी 17 किमी है. यहां मार्च 2023 में दुहाई से साहिबाबाद डिपो 17 किलोमीटर पर सबसे पहले यात्री इस मिनी बुलेट ट्रेन का सफर कर सकेंगे. आपको बता दें कि रेपिड रेल 6 कोच की ट्रेन है. रेपिड रेल की अधिकतम स्पीड 180 किलामीटर/प्रति घंटा अनुमानित है. हालांकि इसकी ऑपरेशनल 160 किलोमीटर/प्रति घण्टा होगी. ट्रायल रन इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है और साल 2023 में मार्च में 17 किलोमीटर ऑपरेशनल होगी.
रेपिड रेल को गुजरात सालवी से लाया गया है. पूरे ट्रैक की बात करें तो 82 में से 12 किलोमीटर अंडरग्राउंड और 72 किलोमीटर एलिवेटेड है. दिल्ली से मेरठ तक टोटल 25 स्टेशन तैयार किये जा रहे हैं. दिल्ली मेट्रो के मुकाबले रैपिड रेल की स्पीड करीब दुगना है. इसलिए इसे मिनी बुलेट ट्रेन कहा जा रहा है. अब लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि कब इस ट्रेन में बैठने का सपना पूरा होगा
HIGHLIGHTS
- मेरठ-दिल्ली रूट पर सफर करने वालों का सपना जल्द होगा पूरा
- रेपिड रेल पटरियों पर आ चुकी है, और इसके लिए हाईस्पीड पटरियों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है
.
Source : Sayyed Aamir Husain