Advertisment

Ration Update: Alert! राशन कार्ड धारक ध्यान दें, आपकी इस गलती से हो जाएगा राशन कार्ड CANCEL

Ration Update: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के अंतर्गत गरीब राशन कार्ड धारको को  खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है.   

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Aadhaar Card

Aadhaar Card ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Ration Update: सरकार समय-समय पर राशन कार्ड की सूची को अपडेट करती है ऐसे में कार्ड में दी गई जानकारियों में जरा भी फेर-बदल हो तो इससे आपका कार्ड रद्द हो सकता है. हाल ही में ऐेसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें कई लाभार्थियों के राशन कार्ड निरस्त किए गए. अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. बता दें लंबे समय से अगर आपने राशन कार्ड पर अनाज नहीं लिया है तो आपको लाभार्थियों की सूची से हटाया जा सकता है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के अंतर्गत गरीब राशन कार्ड धारको को  खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है. इसमें जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत सरकार परिवार में सदस्यों की संख्या के आधार पर बाजार की तुलना में कई सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराती है. सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग देना है.

रद्द हो सकता है आपका राशन कार्ड

अगर आप भी लंबे समय से राशन कार्ड होते हुए भी अनाज नहीं ले रहे हैं तो आपका कार्ड सरकार द्वारा निरस्त किया जा सकता है. राशन विभाग में कार्डधारकों की जरूरी जानकारियां समय-समय पर अपडेट होती हैं. नियम के अनुसार, पीडीएस(जन वितरण प्रणाली) पर आपको अनाज तभी मिलेगा, जब आपके नाम पर राशन कार्ड होगा.

यह भी पढ़ेंः ATM card Tricks: सावधान! ATM के इस्तेमाल में Green Light पर दें ध्यान, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

ये है नियम
नियम के अनुसार, 'अगर कोई राशनकार्ड होल्डर छह महीने से राशन नहीं लिया है, तो नियम के अनुसार यह साबित होता है कि उसे सस्ते दर पर मिल रहे खाद्यान्न की जरूरत नहीं है या फिर वो राशन लेने के लिए पात्र ही नहीं है. ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा इसे निरस्त कर दिया जाता है. राशन को लेकर ये नियम दिल्‍ली, बिहार झारखंड में लागू है. हालांकि कार्ड रद्द होने के बाद इसे एक्टिव करवाने का विकल्प भी सरकार उपलब्ध करवाती है.

ऐसे रद्द हुए राशन कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं

  1. इसके लिए कार्ड धारक को राज्य या सेंट्रल AePDS (Aadhaar enabled Public Distribution System) पोर्टल का विकल्प मिलता है.
  2. पोर्टल पर 'राशन कार्ड सुधार' विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  3. राशन कार्ड सुधार पेज पर जाना होगा और राशन नंबर ढूंढ़ने के लिए फॉर्म भरना होगा.
  4. अगर राशन कार्ड की जानकारी में कोई गलती हुई हो तो उसे सुधारना होगा.
  5. सुधार करने के बाद, स्थानीय पीडीएस कार्यालय में जाकर पुनर्विचार आवेदन जमा करना होगा.
  6. राशन कार्ड एक्टिव (Active) करने का आवेदन स्वीकार करने की ही स्थिति में रद्द राशन कार्ड एक्टिव (Active) हो पाता है.

HIGHLIGHTS

  • राशन कार्ड धारकों की सूची को सरकार द्वारा अपडेट किया जाता है
  • लंबे समय तक अनाज ना लेना से निरस्त हो जाता है राशन कार्ड
Ration Card Ration Card Rules Ration Card Update राशन कार्ड राशन कार्ड अपडेट राशन कार्ड नियम
Advertisment
Advertisment