RBI ने लगाई 5,000 रुपए से ज्यादा कैश निकालने पर पाबंदी, ग्राहकों के उड़े होश

RBI Cash Withdrawal Ban: अगर आपका भी देश के इस बैंक में खाता है तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि भले ही आपके अकाउंट में लाखों रुपए जमा हों, लेकिन आप सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल सकते हैं. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तमिलनाडु के मुसिरी अर्बन को-ऑपरे

author-image
Sunder Singh
New Update
RBI1

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

RBI Cash Withdrawal Ban: अगर आपका भी देश के इस बैंक में खाता है तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि भले ही आपके अकाउंट में लाखों रुपए जमा हों, लेकिन आप सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल सकते हैं. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने  तमिलनाडु के मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों जोरदार झटका देते हुए कैश निकालने पर रोक लगा दी है.  तमिलनाडु के मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से ग्राहक सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल सकते हैं. आरबीआई है आदेश तुरंत लागू करने के आदेश जारी किये हैं. जिसके बाद बैंक के बाहर काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें : Facebook पर रील बनाने वालों की आई मौज, यूजर्स को ये मिलेगा खास लाभ

6 माह तक रहेगी पाबंदी 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जारी बयान में कहा गया कि यह पाबंदी 6 माह तक लागू रहेगी. यही नहीं प्रतिबंधों के साथ, सहकारी बैंक, आरबीआई की मंजूरी के बिना, ऋण भी नहीं बांट सकता है. इसके अलावा कोई निवेश या क्रेडिट कार्ड जैसा कोई प्रोडेक्ट ग्राहकों को प्रोवाइड नहीं कराएगा. साथ ही संबंधित बैंक किसी संपति का निपटारा करने का अधिकार भी खो देगा. आरबीआई के मुताबिक ‘‘विशेष रूप से, सभी बचत बैंक या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि के 5,000 रुपये से अधिक राशि के निकासी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.’’

5 लाख तक की जमा राशि प्राप्त करने के हकदार 
आरबीआई के मुताबिक, पात्र जमाकर्ता  क्रेडिट गारंटी निगम से पांच लाख रुपये तक की जमा राशि प्राप्त करने के अधिकारी होंगे. हालांकि ये भी कहा गया है कि ये निर्देश फिलहाल 6 माह के लिए लागू किये गए हैं. साथ ही इन्हें बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. आरबीआई के मुताबिक ‘‘बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय करना जारी रखेगा’’

HIGHLIGHTS

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगाई 5 हजार से ज्यादा पैसे निकालने पर पाबंदी 
  • आरबीआई की घोषणा के बाद उड़े ग्राहकों को होश, बैंक के बाहर लगी भीड़ 
Reserve Bank Of India RBI Reserve Bank of India imposed ban Tamil Nadu Bank 5000 cap on withdrawals by individual customers
Advertisment
Advertisment
Advertisment