Pnb Emi Update: अगर आप देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (PNB)से लोन लेना चाहते हैं या मौजूदा ग्राहक हैं तो आपको झटका लग सकता है. क्योंकि शनिवार को पंजाब नेशन बैंक (Punjab National Bank)ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा (hike in interest rates)कर दिया है. जिसके बाद आपकी ईएमआई बढ़ा जाएगी. यानि आपको अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू करने का फैसला लिया गया है. इसलिए यदि आप पीएनबी से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ी पड़ताल के बाद ही प्रोसेस शुरु करियेगा.
यह भी पढ़ें : EPFO: अब ईपीएफओ देगा कर्मचारियों को होली का गिफ्ट, इसी माह खाते में क्रेडिट होगा ब्याज
रेपो रेट में हुआ था इजाफा
आपको बता दें कि विगत 8 फरवरी को ही भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो दरों में 0.25 का इजाफा किया था. रेपो रेट में इजाफे के बाद अलग-अलग बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR)को बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिसका सीधा असर आप आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जिन्होने पहले लोन लिया है. या नया लोन लेने वाले हैं. दोनों ही स्थिति में अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं.. जानकारी के मुताबिक अब उनकी नई दरें 8.75 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गई हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई थी ब्याज दरें
दरअसल, इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर चुका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी एमसीएलआरी में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक ऑफ बड़ौदा की बढ़ी हुई दरें 12 फरवरी से लागू कर दी जाएंगी.
बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक 1 साल की एमसीएलआर बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई. वहीं, ओवरनाइट एमसीएलआर 7.90 फीसदी तक पहुंच गई है. जिसके बाद ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है..
छटवीं बार बढ़ा रेपो पेट
आंकडों के मुताबिक, महंगाई की वजह से पिछले 6 माह में ही रिजर्व बैंक छटवीं बार अपनी रेपो रेट में बढोतरी करनी पड़ी है. एक्सपर्ट के मुताबिक यदि महंगाई पर काबू नहीं पाया गया तो फिर से रिजर्व बैंक को रेपो बढ़ाना होगा, जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा. रिजर्व बैंक के मुताबिक, रेपो रेट बढ़ने से बैंको को अपनी ब्याज दरों में इजाफा करना ही होता है. इसलिए ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाती है.
HIGHLIGHTS
- 8 फरवरी को रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट में किया था इजाफा
- बढ़ती महंगाई के चलते लगातार 6वीं बार बढ़ाना पड़ा आरबीआई को रेपो रेट