Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया आने में सिर्फ कुछ घंटे ही शेष हैं. क्योंकि इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. सनातन धर्म के मुताबिक इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. लगातार सोने की बढ़ती कीमतों में त्योहार की रोनक ही खराब कर दी है. क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में भी सोने की कीमतें 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. ऐसे में यदि आप सस्ते में सोने का सिक्का या ज्वैलरी खऱीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सिर्फ 11 रुपए देकर भी सोना मिल जाएगा. आईये जानते हैं इसे खरीदने का तरीका और आसान प्रोसेस.
यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना हुआ सस्ता, कई ज्वैलर्स दे रहे 25% तक डिस्काउंट
11 रुपए में कैसे मिलेगा सोना
यदि आपके पास सोना खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप ऑनलाइन मोड़ में सिर्फ 11 रुपए का भी सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि के माध्यम से सोना खरीदना होगा. यानि 11 रुपए में आपको डिजिटल सोना मिलेगा. जिसे आप धीरे-धीरे करके बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि ऑनलाइन आपको सिर्फ डिजिटली सोना मिलेगा. यह सोना 24 कैरेट 999.9 शुद्ध होता है. साथ ही आपकी ट्रांजेक्शन भी बिल्कुल सेफ होती है. यानि आप बिना टेंशन के सोना स्टोर कर सकते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर बेच भी सकते हैं.
क्या होता है डिजिटल गोल्ड
आपको बता दें कि डिजिटल गोल्ड इंवेस्टमेंट का बिल्कुल लेटेस्ट तरीका है. जिसमें आप 24 कैरेट 999.9 शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. यह गोल्ड आपकी जमा पूंजी की तरह ही आपकी तिजोरी में स्टोर कर दिया जाता है. जरूरत पड़ने पर आप इसे बेच भी सकते हैं. साथ ही अपने घर पर इसकी डिलीवरी भी ले सकते हैं. इसमें आपको डिलीवरी चार्ज देना होता है. आप गूगल पे, Phonepe, पेटीएम, HDFC सिक्योरिटिज, मोतीलाल ओसवाल और अन्य से खरीद सकते हैं. या अन्य भी किसी बैंक के से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. खऱीदने का तरीका बिल्कुल सुरक्षित रहता है..
HIGHLIGHTS
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है शुभ
- 11 रुपए का सोना खरीदने के कई ऑनलाइन माध्यम
- अक्षय तृतीया पर कई यूपीआई के माध्यम से भी खऱीदा सकता है सोना
Source : News Nation Bureau