Advertisment

Akshay Tritiya पर रिजर्व बैंक का फैसला, गोल्ड लोन पर सिर्फ इतना ही मिल पाएगा कैश

Reserve Bank Guidelines in Akshay Tritiya : अगर आप भी अक्षय तृतीया के मौके पर एनबीएफसी कंपनियों से सोने पर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके दुखी कर सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
akshay tritya rbi decission

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Reserve Bank Guidelines in Akshay Tritiya :  अगर आप भी अक्षय तृतीया के मौके पर एनबीएफसी कंपनियों से सोने पर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके दुखी कर सकती है. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी नॅान बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को निर्देश दिया है. साथ ही सभी एनबीएफसी को एक सीमा में ही कैश देने के लिए निर्देशित किया है. यदि कोई भी कंपनी रिजर्व बैंक के नियमों का पालन नहीं करती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं इनकम टैक्स एक्ट की धारा 269एसएस  का हवाला देते हुए नियमों का पालन करने के लिए कहा है. 

यह भी पढ़ें : Bank Holiday : 7 से 12 मई तक लगातार 5 दिन रहेंगी बैंक छुट्टियां, जानें किन राज्यों में होगा असर

ये नियम फॅालो करना जरूरी
आरबीआई ने सभी नॅान बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज को निर्देशित करते हुए कहा है कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 269एसएस का सभी को पालन करना है.  इस धारा का मतलब है कि गोल्ड लोन में कैश की लिमिट सिर्फ 20,000 रुपए ही है. याकि कोई भी एनबीएफसी इससे ज्यादा कैश में पैमेंट नहीं कर सकती हैं. क्योंकि कई कंपनियां चुपके से कैश में पैमेंट करके इनकम टैक्स बचाने का काम कर लेती हैं. ऐसी कंपनियों को सख्त  हिदायत दी गई है कि सिर्फ 20000 रुपए ही कैश में लोन दें. अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इंडेल मनी के सीईओ उमेश मोहनन के मुताबिक, " ट्रांसपेरेंसी और बेहतर अनुपालन लाने में मदद मिलेगी लेकिन ग्रामीण इलाकों में कई लोगों के औपचारिक बैंकिंग सिस्टम का हिस्सा न होने से प्रभाव पड़ सकता है. मोहनन ने कहा कि यह निर्देश अनजाने में हाशिए पर मौजूद तबकों को इमरजेंसी में भी गोल्ड लोन तक पहुंच से बाधित कर सकता है जिससे वित्तीय पहुंच सीमित हो सकती है,,. वहीं मणप्पुरम फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वीपी नंदकुमार ने कहा कि इसमें कैश लोन देने के लिए 20,000 रुपये की सीमा दोहराई गई है.

HIGHLIGHTS

  • आरबीआई ने सभी एनबीएफसी कंपनीज को दिये सख्त निर्देश
  • इनकम टैक्स एक्ट की धारा 269एसएस का भलीं-भांती पालन करने की सलाह 
  • तय सीमा से ज्यादा कैश देने पर होगी सख्त कार्रवाई

Source : News Nation Bureau

Gold price Akshaya Tritiya Akshaya Tritiya 2024 Silver Price Digital Gold Gold Silver
Advertisment
Advertisment
Advertisment