2 Lakh Job Opportunity: वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व अयोध्या में भगवान राम मंदिर बनने से उत्तर प्रदेश रोजगार का हब बनने वाला है. एक्सपर्ट बताते हैं कि आने वाले सिर्फ एक साल में ही लगभग 2 लाख नौकरियां टूरिज्म व होटल सेक्टर में यहां जनरेट होंगी. आपको बता दें कि जो सेक्टर कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा मुश्किल में था. युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार इसी सेक्टर में मिलने वाले हैं. एक आंकड़े के मुताबिक अयोध्या में रामभक्तों का रेला रोजाना पहुंच रहा है. देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी दर्शनों के लिए वहां पर्यटक पहुंच रहे हैं. यही हाल वाराणसी का भी है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने पर्यटन और होटल इंडस्ट्री का कायाकल्प कर दिया है.
यह भी पढ़ें : करोड़ों खाताधारकों को SBI का गिफ्ट, ब्याज दर में किया इतना इजाफा
व्यापारियों ने डाला डेरा
देश के बड़े व्यापारियों ने दोनों ही शहरों में जमीनें खरीदनी शुरू कर दी हैं. यही नहीं जो होटल वहां पहले से संचालित थे. अब उन्हें विस्तार दिया जा रहा है. क्योंकि अयोध्या में तो कभी-कभी पर्यटकों को होटल नहीं मिलते. जिसके चलते उन्हें बड़ी परेशानी होती है. जानकारी के मुताबिक, आईटीसी से लेकर लेमन ट्री और टाटा ग्रुप के ताज होटल तक यहां निवेश कर रहे हैं. ऐसे में यहां होटल ऑपरेशंस के जॉब्स बढ़ने की पूरी संभावना है. एक आंकड़े के मुताबिक केवल इसी सेक्टर्स में आने वाले दिनों में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां लोगों को मिलेंगी.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
स्टाफिंग सर्विस कंपनी टीमलीज सर्विसेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 12 से 20 माह टूरिज्म सेक्टर्स के लिए शानदार हैं. इन्हीं माह के अंदर देशभर में लगभग 2 लाख नौकिरियां जनरेट होंगी. एक अनुमान के मुताबिक 2 लाख में से एक लाख नौकरी तो केवल होटल इंडस्ट्री में होंगी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि होटल इंडस्ट्री अपनी वर्कफोर्स में इजाफा कर रही है. आपको बता दें कि गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. इनमें बहुत से लोग धार्मिक स्थलों की ओर रूक करेंगे. अयोध्या-वाराणसी के अलावा उत्तराखंड चारधाम यात्रा से लेकर कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां पर्यटकों की काफी भीड़ हो...
HIGHLIGHTS
- अयोध्या- से बनारस तक टूरिज्म का हब बना उत्तर प्रदेश
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने पर्यटन और होटल इंडस्ट्री का किया कायाकल्प
- आने वाले एक साल में लगभग दो लाख नौकरियां होंगी पैदा
Source : News Nation Bureau