Republic Day 2024: तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है. हर भारतीय को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए. साथ ही संविधान द्वारा बनाए गए नियमों का पालन भी करना चाहिए. आज से 10 दिन बाद हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे. लेकिन कुछ लोग 26 जनवरी से पहले तो अपने वाहनों पर तिरंगा लगा लेते हैं. लेकिन उसके बाद सड़क पर भी फेंक देते हैं. अब ऐसे लोगों को पर लगाम लगाई जाएगी. क्योंकि किसी भी सूरत में तिरंगे का अपमान बर्दाश्त के बाहर होगा..
क्या है भारतीय दंड संहिता
भारतीय दंड संहिता में भी तिरंगे और राष्ट्रगान के अपमान के खिलाफ कई धाराएं हैं, जैसे कि धारा 153 (आपसी द्वेष), धारा 124-A (राष्ट्रद्रोह), और धारा 505 (जनसमूह को आतंकित करना)। इन धाराओं के तहत, तिरंगे और राष्ट्रगान के अपमान के केस में सजा हो सकती है. आपको बता दें कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता में इस प्रकार के अपमान के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया का विवरण है और इसमें अपमान के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश हैं.
आईटी अधिनियम (Information Technology Act)
ऑनलाइन माध्यमों के माध्यम से तिरंगा और राष्ट्रगान के अपमान को लेकर भी कानून है. आईटी अधिनियम के तहत, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर इस प्रकार के कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपने-अपने विधायकों द्वारा निर्मित विशेष नियम भी हो सकते हैं जो तिरंगे और राष्ट्रगान के अपमान को लेकर कार्रवाई की दिशा में जिम्मेदारी स्थापित करते हैं.तिरंगे और राष्ट्रगान के अपमान का कोई भी प्रक्रियात्मक उपाय भारतीय कानून के तहत सजा के हकदार हैं, और इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
अपनाएं ये टिप्स
तिरंगे को समर्थन और सम्मान के साथ लेना चाहिए. यह एक राष्ट्रीय प्रतीक है और इसे इज्जतपूर्वक गरीमा के साथ उचित स्थान पर रखना चाहिए.तिरंगे को सम्मान के लिए समारोहों और आधिकारिक घटनाओं में उच्च स्थान पर लगाया जाता है.रात्रि के समय तिरंगे को नीचे ले आने का नियम है. तिरंगे के समर्थन करते समय या देशभक्ति भाषण के दौरान ध्यानपूर्वक संबोधित करना चाहिए.तिरंगे के इन नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि हम अपने राष्ट्रीय प्रतीक को सदैव उच्चतम सम्मान और श्रद्धांजलि दे सकें.
HIGHLIGHTS
- गणतंत्र दिवस को लेकर अलग-अलग स्थानों पर चल रहा तिरंगा बनाने का काम
- तिरंगे को सड़क पर फेंका तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
- रात को तिरंगा न लगाने का नियम, राष्ट्रीय ध्वज को फॅाल्ड करने का भी तरीका
Source : News Nation Bureau