रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तत्काल प्रभाव से दिग्गज कंपनी Paytm Payments Bank पर नए कस्टमर जोड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्रीय बैंक के अनुसार, बैंक की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, बैंक कई सारे नियमों का उल्लंघन कर रहा है. इस मामले में बैंक ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी सूचना दी है. मालूम हो कि, RBI द्वारा Paytm Payments Bank पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद यूजर्स अपने खाते में पैसा जमा नहीं करवा पाएंगे.साथ ही इसके बाद वॉलेट, फास्टटैग और एनसीएमसी कार्ड को भी टॉप अप जैसी सुविधा भी प्रतिबंध लगा हो जाएगी. हालांकि बैंक यूजर्स को पैसे निकालने की कोई रोकटोक नहीं है...
RBI के अनुसार Paytm Payments Bank के खिलाफ कई वित्तीय नियमों के अनुपालन में असफलता, कई तरह की अनियमितता समेत अन्य आरोप लगे हैं. केंद्रीय बैंक के अनुसार, एक्सटर्नल ऑडिटर्स की रिपोर्ट के आधार पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि अब, बैंक किसी भी कस्टमर से पैसा जमा नहीं करवा सकता. साथ ही 29 फरवरी के बाद से ही किसी भी कस्टमर के अकाउंट में किसी भी तरह के डिपॉजिट, चाहे वो वॉलेट, फास्टटैग या किसी भी अन्य प्रीपेड सिस्टम के जरिए लिया गया हो वैध नहीं किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau