Rozgar Mela : 13 अप्रैल को देश के 71,000 युवाओं को तोहफा मिलने वाला है. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यही नहीं इस मौके पर सभी नव-नियुक्तों को संबोधित भी किया जाएगा. लगभग 2,300 अपॉइंटमेंट लेटर तीन रोजगार मेलों में डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे. ऐसे ही जगह-जगह रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओंको नौकरी के ऑफर लेटर डिस्टीब्यूट किये जाएंगें. रोजगार मेलों का आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर जिलाधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Blue Tick News: 20 अप्रैल से हट जाएगा ब्लू टिक, एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रतिमाह होगा आयोजन
आपको बता दें कि रोजगार मेलों का आयोजन हर माह किया जाएगा. जिसमें कुल 75,000 चयनित युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे जाएंगे. आपको बता दें कि ये भर्तियां संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड और अन्य सरकारी संस्थाओं के माध्यम से की जा रही हैं. वहीं आपको बता दें कि अभी तक 2.18 लाख युवाओं को रोजगार दिया भी जा चुका है. जिन नौकरियों के नियुक्तिपत्र युवाओं को मिलेंगे, उनमें अधिकतर सी व डी ग्रुप की जॅाब्स शामिल होंगी. रेलवे की अगर बात करें तो
स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क और टिकट कलेक्टर आदि पद शामिल हैं.
रेलवे नौकरी देने में सबसे आगे
आपको बता दें कि रोजगार मेलों के माध्यम से जो जॅाब्स युवाओं को दी जा रही हैं. उनमें सबसे ऊपर रेलवे ही है. उसके बाद विभिन्न मंत्रालयों में भी नौकरी पाने का आप्शन युवाओं के पास है. इन वैकेंसियों को भी आगे रोजगार मेलों के जरिए भरा जाने की योजना है. केन्द्र सरकार जिन पदों पर भर्ती कर रही है, उनमें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट आदि पद शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम सौंपेंगे जाएंगे ऑफर लेटर
- नियुक्ति पत्र पाने वालों में अधितर कैंडिडेट ग्रुप सी और डी के किये गए चयनित