नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India-NPCI) ने कहा है कि उसने रूपे कार्ड (RuPay Card) में ऐसी सुविधाएं जोड़ी हैं, जो सीमित इंटरनेट उपलब्धता वाले क्षेत्रों में भी ऑफलाइन लेनदेन को संभव बनाएगा. इसके साथ ही सुविधाजनक खुदरा लेनदेन के लिए वॉलेट सुविधा की पेशकश भी की गई है.
यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ी, ATF 6.3 फीसदी हुआ महंगा
रोजमर्रा के खुदरा लेनदेन भी कर सकेंगे कार्डधारक
एनपीसीआई ने कहा कि रूपे कार्डधारक सीमित नेटवर्क वाले क्षेत्रों में पीओएस (बिक्री के केंद्रों) पर संपर्करहित ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं और रूपे कॉन्टेक्टलेस के रूप में वॉटेल की अतिरिक्त सुविधा से रोजमर्रा का खुदरा लेनदेन किया जा सकता है. एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि इन अतिरिक्त सुविधाओं से रूपे कार्डधारक के लिए लेनदेन के अनुभव बेहतर हुए हैं.
यह भी पढ़ें: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए IRCTC शुरू करेगी डिवाइन महाराष्ट्र टूरिस्ट ट्रेन
एनपीसीआई ने कहा कि रूपे एनसीएमसी कार्ड के साथ ग्राहक तेजी से लेनदेन के लिए धन संग्रहित कर सकते हैं और कमजोर कनेक्टिविटी होने पर भी लेनदेन कर सकते हैं. (इनपुट भाषा)