Sakhi Yojana 2023: अगर आप भी सखी योजना की लाभार्थीं हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार 2023 की लाभार्थी महिलाओं की सूची तैयार कर रही है. जिसके बाद उनके अकाउंट में 4000-4000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी. यही नहीं, यही नहीं सखी योजना से जुड़ी महिलाओं को सैलरी के साथ काम करने पर कमीशन भी मिलेगा. आपको बता दें कि सरकार ने यह स्कीम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की थी. स्कीम का पूरा नाम बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी (Business Correspondent Sakhi Yojana)है.
यह भी पढ़ें : UP Board 12th Result 20230: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में विद्या मंदिर के बच्चों ने रचा इतिहास, जानें टॉपर के नाम
क्या है सखी योजना?
आपको बता दें कि बिजनेस सखी योजना सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की थी. पिछले साल यानि 2022 में भी 20 हजार महिलाओं को मानदेय के रूप में 4000-4000 रुपए दिये गए थे. इस बार के लिए भी सूची तैयार की जा रही है. यही नहीं इन महिलों को कुछ पैसा काम करते हुए कमीशन के रूप में दिये जाने का प्रावधान है. जानकारी के मुताबिक 2023 में भी करीब 20000 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी के खाते में 4000 रुपए (4000 rupees) ट्रांसफर किए जाएंगे.
गांव-गांव तक पहुंचेगी सखी
दरअसल, सखी योजना में उत्तर प्रदेश सहित किसी भी राज्य की महिलाएं हिस्सा ले सकती है. बताया जा रहा है कि इस सरकारी योजना से 58000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ योजना का मकसद है गांव-गांव तक बैकिंग सुविधा को पहुंचाना भी है. स्कीम के लिए महिलाओं का 10th पास होना जरुरी है. साथ ही स्मार्ट फोन पर भी उंगली घूमाना आना अनिवार्य है. महिला के पास आधार कार्ड, बैंक खाता व योजना का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.
HIGHLIGHTS
- सन 2023 की लाभार्थी महिलाओं की बनाई जा रही सूची
- महिलाओं को व्यापारी बनाने की ओर सरकार का कदम
- योजना से जुड़ी महिलाओं को काम करने के साथ-साथ कमीशन का भी प्रावधान