Advertisment

Sanchar Saathi: फोन हो गया चोरी तो न लें टेंशन, खोजकर देगी सरकार

Sanchar Saathi Portal: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है. लेकिन कुछ लोगों के मोबाइल इतने महंगे होते हैं यदि उन्हें स्क्रैच लग जाए तो सीधे दिल में धक्का लगता है. यदि उनका फोन गुम या चोरी हो जाए तो वे कई दिनों तक खान तक छोड़ देते हैं. क्योंकि मोबा

author-image
Sunder Singh
New Update
sanchar sathi

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Sanchar Saathi Portal: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है. लेकिन कुछ लोगों के मोबाइल इतने महंगे होते हैं यदि उन्हें स्क्रैच लग जाए तो सीधे दिल में धक्का लगता है. यदि उनका फोन गुम या चोरी हो जाए तो वे कई दिनों तक खान तक छोड़ देते हैं. क्योंकि मोबाइल महंगे होने के साथ-साथ व्यक्ति की चलती-फिरती नोटबुक भी होती है. किसी भी व्यक्ति का पूरा डाटा मोबाइल फोन में ही सेव होता है. इसलिए समस्या को गंभीरता से लेते हुए आईटी मंत्रालय (IT ministry)‘संचार साथी’ पोर्टल लॅान्च किया है. जिस पर चोरी या गुम हुए मोबाइल की पूरी जानकारी मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें : EV:अब आम आदमी के बजट में आएंगे इलेक्ट्रिक वाहन, सरकार लेने जा रही है ये फैसला

लोकेशन होगी ट्रेस 
संचार साथी पोर्टल को लॅान्चिंग के साथ आईटी मंत्री ने तीन सर्विस देश को समर्पित की हैं. जिसमें गुम या चोरी हुए मोबाइल की जहां लोकेशन ट्रेस हो जाएगी. वहीं सिम कनेक्शन से जुड़ी परेशानियों से जुड़ी समस्य़ाएं भी दूर की जाएंगी. साथ ही फोन को ट्रेस के साथ ब्लाक करने की सुविधा भी संचार साथी पोर्टल से मिल जाएगी. ताकि कोई भी आपके मोबाइल का गलत यूज न कर सके. अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो संचार साथी पोर्टल की मदद जरूर लें. आपसी सारी समस्या खत्म हो जाएगी. 

कैसे लें मदद 
यदि आपका फोन गुम या चोरी हो गया है तो सबसे पहले आपको सरकार के आधिकारिक पोर्टल  https://sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद 
सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज ऑप्शन पर ब्लॉक योर लॉस्ट सलेक्ट करना होगा.  जिसमें नाम, एड्रेस, मोबाइल डिटेल्स, IMEI, पुलिस FIR/कंप्लेंट नंबर आदि दर्ज करें.  साथ ही मोबाइल मालिक के नाम पता भरें. साथ ही आईडेंटी सर्टिफिकेट डाउनलोड करें. कैप्चा कोड़ भरने के बाद ओटीपी दर्ज करें. इसके बाद सब्मिट कर दें. जैसे ही आप सब्मिट करेंगे उधर आपका खोया हुआ फोन ब्लाक हो जाएगा. उसका कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

HIGHLIGHTS

  • आईटी मंत्री ने लॅान्च किया ‘संचार साथी’ पोर्टल
  • चोरी या गुम हुए फोन की लोकेशन चंद मिनटों में हो जाएगी ट्रेस 

Source : News Nation Bureau

Tech news in hindi location tracking mobile stolen mobile track Sanchar Saathi Sanchar Saathi portal
Advertisment
Advertisment
Advertisment