Advertisment

SBI के ग्राहकों की आई मौज, अब 211 दिन की एफडी पर मिलेगा 7.50 फीसदी ब्याज

SBI FD Rate Increase: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. अब एसबीआई ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
SBI bank

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

SBI FD Rate Increase:  भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. अब एसबीआई ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक कम पीरियड वाली एफडी  के रेट बढ़ा दिये गए हैं. यदि आप सिर्फ 211 दिन के लिए एफडी करते हैं तो आपको 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. इसके अलावा भी कई एफडी पर एसबीआई ने रेट बढ़ाए हैं.  आपको बता दें कि एसबीआई ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई दरें विगत दिवस यानि 16 जून से लागू कर दी गई हैं.. 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojna: आज 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगा तोहफा, खाते में क्रेडिट होंगे 2000-2000 रुपए

अभी तक मिलता था कम रेट
 दरअसल, अभी तक प्राइवेट सेक्टर के बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज ग्राहकों को ऑफर कर रहे थे. जिसके चलते सरकारी बैंकों से लोगों का मोह भंग होता जा रहा था. समस्या को गंभीरता से लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कम समय वाली सभी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. यही नहीं बढ़ी हुई दरें 16 जून से लागू भी कर दी गई हैं. आईये जानते हैं किन-किन एफडी पर रेटों में इजाफा किया गया है. जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने कुछ खास अवधि की डिपॉजिट्स पर 25 बेसिस प्‍वाइंट्स (0.25 फीसदी) की वृद्धि है. 

एसबीआई की एफडी दरें
7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 4 फीसदी
46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6 फीसदी
180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.75 फीसदी
211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.30 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.50 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.25 फीसदी
5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.50 फीसदी

Source : News Nation Bureau

SBI Fixed Deposit Scheme SBI FD SBI FD Interest Rates Hike SBI Fixed Deposit State Bank FD
Advertisment
Advertisment