SBI FD Rate: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बता दें नई ब्याज दरें बीते 10 मार्च से लागू हो गयी हैं. एसबीआई के मुताबिक 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी जिसकी अवधि 211 दिन से लेकर एक साल से हो, पर ब्याज दर (FD interest rate) 20 बेसिस पॉइंट तक बढ़ाई गई है. इन एफडी पर 10 मार्च, 2022 से 3.30 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. पहले यह दर 3.10% थी. सीनियर सिटीजन को इस एफडी पर पहले 3.60 % ब्याज मिलता था इसे बढ़ा कर अब 3.80% कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः UPI Payment के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, वरना लगेगी लाखों की चपत
इसके साथ ही 10 साल की अवधि वाली एफडी पर भी बैंक ने ब्याज की दरों को बढ़ाया है. 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर (FD interest rate) 50 बेसिस पॉइंट तक बढ़ाई गई है. इस एफडी पर बैंक की ओर से पहले 3.10% ब्याज दिया जाता था मिलता जिसे बढ़ाकर अब 3.60 % कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन की एफडी पर ब्याज को 3.60% से बढ़ाकर 4.10% कर दिया गया है. बैंक द्वारा दी जाने वाली ये नई दरें पुरानी एफडी को रिन्यू कराने के साथ-साथ नई एफडी करवाने पर लागू होती है. बता दें इससे पहले 15 फरवरी को एसबीआई ने एफडी पर ब्याज की दरों को बढ़ाया था.
HIGHLIGHTS
- एसबीआई में FD पर नई ब्याज दर 10 मार्च से लागू है
- इससे पहले 15 फरवरी को भी ब्याज की दरें बढ़ाई थीं