SBI Increased Interest Rate: अगर आप भी एसबीआई के खाताधारक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आज यानि 15 मई को एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है. अब एसबीआई पहले से ज्यादा ब्याज अपने ग्राहकों को देगा. यही नहीं एसबीआई की एफडी सिर्फ 7 दिन से ही शुरू हो जाती है. आपको बता दें कि एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. यानि मौजूदा समय में यदि आपको 5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है तो आज से 5.75 फीसदी मिलेगी. बढ़ी हुई दरें आज से लागू कर दी गई हैं...
यह भी पढ़ें : PPF: बहुत काम की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, सिर्फ 500 रुपये का निवेश बना देगा लखपति
7 दिन की एफडी ऑफर
आपको बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को सबसे कम दिन में एफडी ऑफर करता है. यानि सिर्फ 7 दिन की एफडी से आप निवेश शुरू कर सकते हैं. साथ ही अलग-अलग अवधि की एफडी के लिए ब्याज दर भी अलग-अलग ही होती है. यही नहीं सीनियर सिटीजनों को सामान्य लोगों की तुलना में 0.50 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा ब्याज भी देता है. जानकारी के मुताबिक 46 दिन से 179 दिन तक की एफडी पर सामान्य लोगों को अब 4.75 प्रतिशत की जगह 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 6 प्रतिशत होगी.
इतना ब्याज मिलेगा
वहीं 180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए अब ब्याज दर 5.75 प्रतिशत नहीं बल्कि 6 प्रतिशत होगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये 6.5 प्रतिशत होगी. 211 दिन से लेकर एक साल से कम की अवधि तक की एफडी पर लोगों को पहले 6 प्रतिशत ब्याज मिलता था. अब ये 6.25 प्रतिशत होगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ये 6.75 प्रतिशत होगा.1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए अब ब्याज दर 6.8 प्रतिशत होगी. सीनियर सिटीजंस के लिए ये 7.3 प्रतिशत होगी. इसके अलावा 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की अवधि के लिए नई ब्याज दर 7 प्रतिशत, 3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम की अवधि के लिए 6.75 प्रतिशत और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए ब्याज दर 6.5 प्रतिशत होगी.
HIGHLIGHTS
- 15 मई से लागू की गई नई ब्याज दरें, ग्राहकों को मिलेगा ये लाभ
- सिर्फ 2 करोड़ से कम एफडी वाले ले सकेंगे बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा
- एसबीआई की एफडी सिर्फ 7 दिनों से हो जाती है शुरू
Source : News Nation Bureau