Advertisment

SBI Home Loan: 1 जून से होम लोन हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

SBI Home Loan Update: अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि 1 जून से एसबीआई का होम लोन आपको पहले की तुलना में महंगा पड़ने वाला है.

author-image
Sunder Singh
New Update
sbi23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

SBI Home Loan Update: अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि 1 जून से एसबीआई का होम लोन आपको पहले की तुलना में महंगा पड़ने वाला है. आपको बता दें कि 1 जून 2023 से एसबीआई ने अपने होम लोन EBLR Rate 40 बेसिस प्वाइंट में वृद्दि कर दी है. आपको बता दें कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट बढ़ने से होम लोन की ईएमआई पर EBLR Rate 7.05% तय कर दिया गया है. साथ ही RLLR 6.65\R% प्लस CRP रहेगा. सभी बदले हुए नियमों को 1 जून से लागू करने की बात कही गई है... 

यह भी पढ़ें : LPG Gas Cylinder Price: 83 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या हुए रेट

क्रेडिट स्कोर भी करेगा मैटर 
आपको बता दें कि होम लोन का इंटरेस्ट रेट 8.50% से सालाना आधार पर स्टार्ट किया जाता है. वहीं एसबीआई पहला बैंक है जो होम लोन पर ब्याज दर सिबिल स्कोर देखकर तय की जाती है. यही नहीं बैंक ने लोन राशि, एलटीवी अनुपात, जॉब प्रोफाइल, एम्प्लॉयर की प्रोफाइल, मासिक आधार पर काउंट किया जाता है. इसलिए एसबीआई से लोन लेने वालों को सोच-समझकर ही होम लोन की ओर कदम बढ़ाना होगा.. 1 जून से बढ़ी हुई दरें प्रभावी कर दी गई हैं. यानि आज के बाद जो भी लोन लेगा उसे बढ़ी हुई दरों पर लोन मिलेगा... 

गारंटर की होगी जिम्मेदारी 
साथ ही नए नियमों के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी के लोन का गारंटर बनता है तो उसे समय पर लोन चुकता करने की गारंटी भी लेनी होती है. एक्सपर्ट संदीप राय के मुताबिक ''लोन की ईएमआई में देरी के कारण दोनों आवेदकों का क्रेडिट स्कोर समान रूप से प्रभावित होता है. इसलिए, सुनिश्चित करें कि एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले दोनों आवेदकों का संयुक्त क्रेडिट स्कोर योग्यता मानदंडों को पूरा करता है,,

HIGHLIGHTS

  • एसबीआई ने अपने होम लोन EBLR Rate 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया
  • बढ़ी हुई दरें 1 जून से हुई प्रभावी, ज्यादा देनी होगी ईएमआई 
  • एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट हुआ  7.05 प्रतिशत 

Source : News Nation Bureau

home loan home loan borrowers home loan customers home loan emi home loan EMI deferment
Advertisment
Advertisment
Advertisment