Advertisment

SBI बिल्कुल मुफ्त में दे रहा है 2 लाख रुपये का इश्योरेंस, जानिए और क्या होंगे फायदे

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई जनधन अकाउंट को खुलवाने पर कस्टमर्स को रुपे डेबिट कार्ड के साथ 2 लाख रुपये का जीवन बीमा ऑफर कर रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India-SBI)

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India-SBI) ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India-SBI) में जनधन अकाउंट रखने वाले खाताधारकों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा (Life Insurance) बिल्कुल मुफ्त में मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई जनधन अकाउंट को खुलवाने पर कस्टमर्स को रुपे डेबिट कार्ड के साथ 2 लाख रुपये का जीवन बीमा ऑफर कर रहा है. इस इंश्योरेंस की खास बात यह है कि अगर अकाउंट होल्डर की विदेश में कोई अनहोनी हो जाती है और उसकी मृत्यु वहां पर हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: त्यौहारों से पहले महंगाई का झटका, घरेलू LPG सिलेंडर हुआ महंगा, चेक करें रेट

28 अगस्त 2018 से पहले के जनधन अकाउंट होल्डर को मिल रहा है 1 लाख रुपये का जीवन बीमा
बता दें कि ऐसे कस्टमर्स जिन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में 28 अगस्त 2018 से पहले जनधन अकाउंट को खुलवाया हुआ है ऐसे ग्राहकों के लिए जीवन बीमा की राशि 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है. हालांकि जिन कस्टमर्स ने इस तारीख के बाद जनधन अकाउंट को खोला हुआ है उन्हें एसबीआई की ओर से 2 लाख रुपये का जीवन बीमा ऑफर किया जा रहा है. हालांकि बैंक की ओर से इंश्योरेंस के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना को शुरू किया था. देश के गरीब और सुविधा विहीन लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और ऐसे लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जनधन योजना को शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कस्टमर्स को बचत खाता, पैसे का लेनदेन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. बता दें कि सरकार ने 2018 में नई सुविधाओं और फायदों के साथ पीएमजेडीवाई के दूसरे संस्करण को पेश किया था. इसके तहत सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए रुपे डेबिट कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देने का फैसला किया था. साथ ही ओवरड्राफ्ट की सीमा भी बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई थी. साथ ही बगैर किसी शर्त के 2,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी गई थी.

HIGHLIGHTS

  • विदेश में मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे
  • 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना को शुरू किया था
sbi State Bank Of India Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY State Bank Latest State Bank News State Bank Latest News Update प्रधानमंत्री जन धन योजना Jan Dhan Accounts
Advertisment
Advertisment
Advertisment