अलर्ट: SBI के ग्राहक हैं तो गलती से भी न करें ये तीन काम

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 44 करोड़ कस्टमर्स को KYC के नाम पर होने वाले फ्रॉड को लेकर आगाह किया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
SBI

SBI( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 44 करोड़ कस्टमर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में एसबीआई ने KYC के नाम पर होने वाले फ्रॉड को लेकर कस्टमर्स को आगाह किया है. बैंक ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ​ट्विटर के माध्यम से मैसेज जारी कर कहा है कि इस फ्रॉड़ से सावधान रहने की जरूरत है. बैंक ने अपने पोस्ट में कहा कि जालसाल बैंक के कस्टमर्स को निशाना बना रहे हैं और नो योर कस्टमर यानी KYC वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं. गौरतलब है कि SBI के सभी कस्टमर्स को 30 जून तक अपना KYC सबमिट करना है. अगर कोई कस्टमर ऐसा करने से चूक जाता है तो उसका बैंक अकाउंट सेस्पेंड कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Alien के अस्तित्व को लेकर वैज्ञानिकों का दावा: यहां पर हो सकती है एलियन की मौजूदगी

जानें SBI ने क्या कहा?

बैंक की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया कि जालसाज बैंक या कंपनी का एजेंट बनकर आपकी पर्सनल डिटेल मांग सकते हैं. जिसके लिए कस्टमर्स को एक मैसेज भेजा जाता है. कस्टमर्स इस मैसेज को अनदेखा कर दें और भूलकर भी लिंक क्लिक न करें. इसके साथ ही अगर भूलवश कोई कस्टमर इन जालसाजों के चंगुल में फंस जाता है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें. 

बैंक ने जारी किया यह मैसेज-

1.किसी भी संदेहास्पद लिंक को क्लिक न करें
2.बैंक की ओर से KYC अपडेट के लिए कभी भी लिंक नहीं भेजा जाता
3.किसी के सा​थ भी अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करें

यह भी पढ़ें : अलर्ट! SBI की ये सेवाएं कल दो घंटे तक नहीं करेंगी काम, आज ही निपटा लें जरूरी काम

घर बैठे भी अपडेट करा सकते हैं KYC

आपको बता दें कि कोरोना काल में SBI ने अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन KYC डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा दे रखी थी. KYC अपडेट के लिए कस्टमर्स को अपना एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के माध्यम से भेजना होगा. यहां याद रखने वाली बात यह है कि आप केवल उसी मेल आईडी पर अपने डॉक्यूमेंट भेजें, जिसको आपके बैंक की ओर से अपडेट किया गया है. 

HIGHLIGHTS

  • भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 44 करोड़ कस्टमर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है
  • एसबीआई ने KYC के नाम पर होने वाले फ्रॉड को लेकर कस्टमर्स को आगाह किया
  • बैंक ने अपने पोस्ट में कहा कि जालसाल बैंक के कस्टमर्स को निशाना बना रहे हैं
sbi State Bank Of India SBI Latest News KYC Fraud SBI customers
Advertisment
Advertisment
Advertisment