Advertisment

SBI Locker: एसबीआई लॅाकर वालों के लिए 30 जून है अंतिम तारीख, जल्द निपटा लें ये जरूरी काम

बैंक लॅाकर्स के लिए देश के सबसे बड़े बैंक ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. इसलिए 30 जून तक अपनी ब्रांच में जाकर एग्रीमेंट को रिवाइज़्ड साइन जरूर कर लें. अन्यथा ज्यादा चार्ज चुकाना पड़ सकता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
sbi23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

SBI Locker rule update: अगर  आपने भी देश के सबसे सरकारी क्षेत्र के बैंक एसबीआई का लॅाकर लिया है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि बैंक ने सभी ग्राहकों को अपनी ब्रांच में जाकर रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए कहा है. यदि कोई भी लॅाकर धारक अंतिम तारीख तक ये काम नहीं करता है तो उसे मोटा जुर्माना चुकाने के बाद ही इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. हालांकि लॅाकर रिन्यू कराने की अंतिम तारीख 31 सितंबर रखी है. लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार 30 जून तक 50 फीसदी लॅाकर रिन्यू कराने का तारगेट रखा गया है. 

यह भी पढ़ें : Biparjoy Train Cancelled: बिपरजॉय का कहर जारी, 14 जून को भी कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

लॅाकर चार्ज को लेकर कन्फ्यूजन 
आपको बता दें कि लॅाकर के चार्ज को लेकर भी ग्राहकों में कुछ असमंजश की स्थिति है. जानकारी के मुताबिक एसबीआई छोटे और मध्यम लॅाकर के लिए 500  रुपए प्सल जीएसटी का चार्ज रखा है. साथ ही बड़े व एक्स्ट्रा लॅाकर्स के लिए 1000 रुपए सालाना चार्ज होता है. इसमें जीएसटी जरूर जोड़ी जाती है.  हालांकि लॅाकर चार्ज आपके एरिया पर भी निर्भर करता है. कई स्थानों पर ये चार्ज ज्यादा या कम भी हो सकता है. क्योंकि बैंक ने शहरी और ग्रामीण इलाके के लिए अलग-अलग कैटेगिरी बनाई है.  आईये जानते हैं एरिया के हिसाब से कितना लगता है लॅाकर चार्ज..

छोटे लॉकर का किराया
शहरी और मेट्रो : 2000 रुपये + जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: 1500 रुपये + जीएसटी

SBI का मीडियम लॉकर का रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : 4000 रुपये + जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: ₹3000+जीएसटी

एसबीआई के लार्ज लॉकर का रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : ₹8000+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: ₹6000+जीएसटी

एसबीआई के एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर का रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : ₹12000+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध-शहरी: ₹9000+जीएसटी

HIGHLIGHTS

  • ब्रांच में जाकर रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट के साइन करने के निर्देश
  • अंतिम तारीख के बाद जुर्माने चार्जेबल होगी ये सुविधा 
  • लॅाकर संबंधी कई अन्य नियमों में भी किया बदलाव

Source : News Nation Bureau

New bank locker rules Bank Locker Agreement sbi Bank Locker Agreement SBI Locker Agreement Revised SBI Bank Locker
Advertisment
Advertisment