Advertisment

SBI Rate Hike: देश के सबसे बड़े बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, इतनी बढ़ गई ब्याज दरें

SBI Rate Hike: सरकारी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों जोर का झटका धीरे दे दिया है. क्योंकि एसबीआई ने आज से ही ब्याज दरों में बड़ा इजाफा कर दिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
SBI  1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

SBI Rate Hike:  सरकारी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों जोर का झटका धीरे दे दिया है. क्योंकि एसबीआई ने आज से ही ब्याज दरों में बड़ा इजाफा कर दिया है. यही नहीं बढ़ी हुई दरें भी 15 जुलाई से बढ़ी हुई दरें भी लागू कर दी गई हैं. यानि अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को पहले से ज्यादा ब्याज देना होगा. इसमें  व्हीकल लोन व सभी तरह के लोन शामिल किए गये हैं. आपक बता दें कि यह दूसरी बार हुआ है जब एसबीआई ने अपनी एमसीएलआर में इजाफा किया है. हालांकि एसबीआई ने फिलहाल ईबीएलआर में नहीं किया कोई बदलाव नहीं किया है. वह जस की तस बन रहेंगी. आइये जानते हैं एमसीएलआर बढ़ने से आम आदम की जेब पर कितना असर होगा... 

Advertisment

यह भी पढें : Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कई ट्रेनें 23 जुलाई तक कैंसिल

अब इतनी हो गई ब्याज दरें 

आपको बता दें कि सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर एक जानकारी शेयर की गई थी. जिसमें बैंक ने अपने एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स) में बदलाव किया करने का जिक्र किया था.  बदलाव के तहत एमसीएलआर में 5 से 10 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसका मतलब हुआ कि एमसीएलआर में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही बदलाव को आज से ही लागू करने की बात कही गई है.  आपको बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.  एमसीएलआर में बदलाव से एसबीआई के सभी कर्ज महंगे होने की संभावन जताई जा रही है. यानि ग्राहकों को पहले से ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ेगी... 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

एसबीआई ने की इन दरों में बढ़ोतरी

एक महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया गया.

तीन महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.4 फीसदी किया गया.

छह महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी किया गया.

एक साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.85 फीसदी किया गया.

दो साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 फीसदी किया गया.

तीन साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9 फीसदी किया गया.

HIGHLIGHTS

  • बढ़ी हुई ब्याज दरें आज से की गई लागू, जानें कितनी बढ़ जाएगी ईएमआई 
  • एसबीआई के द्वारा एमसीएलआर में की गई बढ़ोतरी
  • एसबीआई ने फिलहाल ईबीएलआर में नहीं किया कोई बदलाव

Source : News Nation Bureau

State Bank Of India Breaking news Repo rate hike RBI Repo Rate Hike SBIinterest rate Rate Hike
Advertisment
Advertisment