Scholarship 2023: 9th से 12th तक के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, मिलेंगे 10, 000 रुपए

Scholarship 2023: अगर आप 9th से 12th के बीच पढ़ाई कर रहे हैं तो ये खबर खासकर आपके लिए ही है. क्योंकि दिल्ली सरकार ने नौवी से बारवीं तक की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना (Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana)

author-image
Sunder Singh
New Update
scholarship

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Scholarship 2023: अगर आप 9th से 12th के बीच पढ़ाई कर रहे हैं तो ये खबर खासकर आपके लिए ही है. क्योंकि दिल्ली सरकार ने नौवी से बारवीं तक की पढ़ाई करने वाले  स्टूडेंट्स को लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना (Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana)के नाम से स्कीम शुरू की है. जिसके तहत पात्र स्टूडेंट्स को 5 से लेकर 10 हजार रुपए तक मदद दिल्ली सरकार (Delhi Government)करेगी. स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ शर्त भी रखी हैं. जरूरी डॅाक्यूमेंट जमा कराकर आप स्कोलरशिर के हकदार हो जाएंगे. आइये जानते हैं कौन स्टूडेंट्स ले सकता है मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना (Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana)  का लाभ.

यह भी पढ़ें : EPFO Rule 2023: 15000 रुपए की लिमिट को लेकर नया अपडेट, मिनिमम 8571 रुपए मिलेगी पेंशन

ये है पात्रता 
दरअसल, दिल्ली सरकार ऐसे विद्यार्थियों की आर्थिक मदद करना चाहती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं व सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. अगर कोई स्टूडेंट्स 9 वीं में पढ़ाई कर रहा है और उसके पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक आए हैं तो उसे सरकार की ओर से 5000 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी. वहीं अगर कोई स्टूडेंट्स 11वीं या 12वीं में पढ़ाई कर रहा है. साथ ही उसके पिछली कक्षा में 60 फीसदी अंक आए हैं तो ऐसे छात्र एवं छात्राओं को 10,000 रुपए की आर्थिक मदद करने का प्रावधान है. साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली का मूल निवासी होना जरूरी है..

ये डॅाक्यूमेंट्स जरूरी 
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास दिल्ली का निवास प्रमाणपत्र होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधि क्लास की अंकतालिका की फोटो कॅापी भी होना जरूरी है.  साथ ही यह स्कीम केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक वर्ग के लिए शुरू की गई है. इसलिए आपके पास कास्ट सर्टिफिकेट होना जरूरी है.  इसके अलावा आधार कार्ड और पासबुक डिटेल होना भी जरूरी है. यदि आप इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के तहत होगा मेधावी छात्रों को लाभ
  • स्टूडेंट्स को 5 से लेकर 10000 रुपए तक मदद करेगी सरकार 

Source : News Nation Bureau

trending news current news in Hindi Mukhyamantri vidyarthi pratibha yojana mukhyamantri vidyarthi pratibha yojana apply mukhyamantri vidyarthi pratibha yojana registration Scholarship 2023 mukhyamantri vidyarthi pratibha yojana delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment