Advertisment

झारखंड पहुंचे शिवराज चौहान, बोले- कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा झूठ बोलने वाली मशीन बन चुकी

शिवराज सिंह चौहान आज रांची पहुंचे, बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उनका स्वागत किया

author-image
Mohit Saxena
New Update
shivraj

Shivraj Chouhan( Photo Credit : social media)

Advertisment

केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज यानि रविवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने  पर बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया. पार्टी  की ओर से चलाए जा रहे हैं अभिनंदन सह संकल्प समझ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए चुनाव प्रभारी शिवराज  सिंह चौहान एकदिवसीय दौरे पर रांची आए हुए हैं.  एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह झारखंड की धरती को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी जुट गई है.विधानसभा चुनाव के सिलसिले में उनका आना लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा झूठ बोलने वाली मशीन बन चुकी है. 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर इंडिया अलायंस की ओर से भ्रम फैलाने की कोशिश भी हो रही है. शिवराज की ओर से दावा किया गया कि राज्य में इंडिया अलायंस को बड़ी सफलता मिली, वहीं सच्चाई सामने आई है कि झारखंड   की 14 लोकसभा सीटों में 9 सीटों पर एनडीए ने जीती हैं. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो राज्य की 81 विधानसभा सीटों में 52 पर बीजेपी-आजसू पार्टी को बढ़त हासिल हुई है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

हेमंत सोरेन रोजगार देने का वादा पूरा नहीं कर सके

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पांच साल पहले हेमंत सोरेन की ओर से राज्य के पांच लाख युवाओं को रोजगार देने   का वादा किया था, मगर इन वादों का कुछ नहीं हुआ. वहीं बीजेपी की सरकार में किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये  की मदद दी थी. इस योजना को सत्ता में आते ही हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. 

आगामी चुनाव पर चर्चा होगी

भाजपा प्रदेश कमेटी 6 जुलाई से विधानसभा वार कार्यकर्ता अभिनंदन और विजय संकल्प सभा का आयोजन करने वाली है. इस दौरान कार्यकर्ताओं से राज्य में होने वाले आगामी चुनाव पर चर्चा होगी. पार्टी की ओर से झारखंड में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में कराने की तैयारी हो रही है. मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अगस्त में पूरा हो जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Jharkhand jharkhand mukti morcha Shivraj Chouhan झारखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा
Advertisment
Advertisment
Advertisment