Advertisment

SBI और एक्सिस बैंक से लोन लेने वालों को झटका, इतनी बढ़ जाएगी होम-कार Loan ईमएआई

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)और सीएनजी के बाद आप ईएमआई भी आपको रूलाएगी. क्योंकि एसबीआई और एक्सिस बैंक (SBI and Axis Bank) ने अपनी ब्याज दरों में बढोतरी कर दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
sbi lone

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)और सीएनजी के बाद आप ईएमआई भी आपको रूलाएगी. क्योंकि एसबीआई और एक्सिस बैंक (SBI and Axis Bank) ने अपनी ब्याज दरों में बढोतरी कर दी है. जिसका असर इन दोनों बैंकों से होम और कार लोन लेने वालों की ईएमआई पर सीधा होगा. जाहिर सी बात है  कि ब्याज दरों का असर ईएमआई पर पड़ता ही है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ी हुई दरें 15 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं. बैंक के इस फैसले से होम, ऑटो या पर्सनल लोन महंगा होगा जिससे ईएमआई (EMI) बढ़ेगी. साथ ही एक्सिस बैंक की भी बढ़ी हुई दरें 18 अप्रैल यानि आज से लागू हो जाएंगी

यह भी पढ़ें : Gold price Today: आज खरीदें सबसे सस्ता सोना, 10 ग्राम के देनें होंगे बस 28944 रुपए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक एमसीएलआर दरों के आधार पर ही कर्ज देता है. एसबीआई के मुताबिक एक दिन से तीन महीने तक की अवधि के लिए एलसीएलआर की दरें 6.65 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई हैं. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगे हो जाएंगे. जिसका ग्राहकों की ईएमआई पर सीधा असर पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं. महंगाई की मार झेल रही जनता पर ये दोगुनी मार है.
क्या होता है एमसीएलआर

यह भी पढ़ें : Indian Railway: अब रेल सफर के लिए नहीं होगी टिकट की जरूरत, नियमों में हुए ये अहम बदलाव

दरअसल, आरबीआई ने बैंकों को कर्ज देने के लिए 2016 में MCLR सिस्टम लेकर आया था. यह किसी वित्तीय संस्थान यानी बैंक के लिए एक इंटरनल बेंचमार्क है. MCLR प्रोसेस में लोन के लिए मिनिमम ब्याज दर तय की जाती है. MCLR एक न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर बैंक उधार दे सकता है. आम भाषा में कहें तो मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई एक पद्धति है जो कॉमर्शियल बैंक्स द्वारा ऋण पर ब्याज दर तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

Source : News Nation Bureau

sbi home loan bank loan Axis Bank Loan EMI home loan emi bank loan in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment