Atal Pension Yojana: अगर आप भी भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने इसे सिर्फ अल्प आय वालों के लिए ही लॅान्च किया गया था. लेकिन वर्तमान में हर वर्ग के लोग इसमें निवेश करके लाभ ले रहे हैं. आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत सिर्फ 7 रुपए रोज बचाकर भी आप प्रितमाह 5 हजार रुपए तक पाने के हकदार हो जाते हैं. आपको बता दें कि ये एक पेंशन योजना है. शुरूआत में इसे गरीब लोगों के लिए डिजाइन किया गया था. लेकिन अब कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश शुरु करके पेंशन पाने का अधिकारी बन जाता है.
यह भी पढ़ें : Indian Railway: ट्रेन में दूसरे की सीट पर जाकर मस्ती करना पड़ेगा भारी, बिना सीट के ही करनी पड़ेगी यात्रा
क्या है पात्रता
अटल पेंशन योजना में 18 से लेकर 40 साल की उम्र तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आप जिस उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं। उसी के आधार पर निवेश राशि को तय किया जाता है. यानि अगर आप 18 साल की उम्र से ही निवेश शुरू कर देते हैं तो आपको प्रतिदिन 7 रुपए जमा करना होगा. यानि प्रतिमाह आपका निवेश 210 रुपए हो जाएगा. यह निवेश आपको 60 की उम्र होने तक करना है. जैसे ही आपकी उम्र 60 की होगी तो आप प्रतिमाह 5000 रुपए की पेंशन पाने की हकदार हो जाते हैं. यानि जीवन के उस पड़ाव पर आपको पैसा मिलता है. जब आपको पैसे की सबसे ज्यादा जरूरी होती है.
आसान है आवेदन
यदि आप अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं तो निकटवर्ती सरकारी बैंक में जाकर इसकी पूरी प्रक्रिया पता चल जाएगी. वहीं आप घर बैठे भी स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना में आवेदन कर सकते हैं. प्रतिमाह आपके खाते से 210 रुपए ऑटो मोड़ में कटते रहेंगे. इसके अलावा आपको बता दें कि कई सुविधाएं अटल पेंशन योजना के तहत आपको मिलनी शुरू हो जाती है. आपको बता दें कि पहले इस योजना के लिए संबंधित आवेदक का आय प्रमाणपत्र लगता था. लेकिन अब स्कीम के नियमों में बदलाव किया गया है.
HIGHLIGHTS
- जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पैसा मिलना होगा शुरू
- सरकारी स्कीम का लाभ लेकर वर्तमान में करोडों लोग ले रहे फायदा
- 18 से लेकर 40 साल की उम्र में कोई भी व्यक्ति कर सकता है स्कीम के तहत निवेश
Source : News Nation Bureau