Advertisment

Smart Phone Tips And Tricks: सावधान! क्या आपका मोबाइल भी रहता है गर्म? नहीं दिया ध्यान तो होगा ऐसा

Smart Phone Tips And Tricks: मोबाइल फोन का बार-बार गर्म हो जाना मतलब खतरे की घंटी बजना है. फोन की बैटरी गर्म होने पर इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Mobile Phones

Mobile Phones ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Smart Phone Tips And Tricks: क्या आपका स्मार्टफोन भी इस्तेमाल करने के बाद कई बार गर्म हो जाता है. अक्सर मोबाइल के इस तरह गर्म होने को हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. मोबाइल फोन का बार-बार गर्म हो जाना मतलब खतरे की घंटी बजना है. फोन की बैटरी गर्म होने पर इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए स्मार्ट यूजर्स के लिए इस रिपोर्ट में कुछ स्मार्ट टिप्स शेयर करेंगे. जिनकी मदद से आप भी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.
इन स्मार्ट टिप्स को करें फॉलो
चार्जिंग पर लगे फोन को ना करें इस्तेमाल
कई लोग फोन को चार्जिंग के लिए प्लग इन करने के बाद भी इसका इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि वे फोन कॉल पर भी एक्टिव रहते हैं. ऐसा करने से फोन की बैटरी चार्ज होने के साथ-साथ कंज्यूम भी होती है. इसलिए इस आदत को फौरन छोड़ देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः RBI Alert: सावधान! कहीं RBI के नाम पर आप से तो नहीं हो रही ठगी

फोन को शटडाउन करना है जरूरी
कई बार फोन का लगातार इस्तेमाल करते रहने से हम उसे ऑफ करना ही भूल जाते हैं. काफी समय तक फोन को ऑफ ना करना भी बैटरी को प्रभावित करता है. इसलिए समय-समय पर फोन को शटडाउन मोड पर डालकर ऑन करना चाहिए.

रैम मैमोरी को भी करें क्लीन
इंटरनेट से डॉक्युमेंट्स फाइल फोटो डाउनलोड करते हुए रैम और रोम मैमौरी भरने लगती है. जिसका सीधा प्रभाव फोन की बैटरी पर पड़ता है. समय-समय पर रैम-रोम मैमौरी को क्लीन करते रहने से बैटरी सुरक्षित रहती है और फोन गर्म नहीं होता.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: यात्रियों को रेलवे का तोहफा, IRCTC इन रूट्स पर चलाई होली स्पेशल ट्रेनें

फोन को सारी रात चार्ज करने से बचें
कई लोगों को फोन रात भर चार्जिंग पर लगानी की आदत होती है. वे दिनभर फोन का इस्तेमाल कर रात को ही फोन चार्जिंग पर लगा देने को सुविधाजनक मानते हैं. लेकिन यह आदत आपके फोन की बैटरी को डैमेज करती है. इसलिए कई बार फोन गर्म होने की समस्या बनी रहती है. फोन को घंटों नहीं बल्कि 2 से 3 घंटे ही चार्ज पर लगाना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • फोन को घंटों चार्ज पर लगाना खतरनाक है
  • फोन को समय-समय पर ऑफ करना चाहिए
phone charging tips smart phone tips smart phone tips 2022
Advertisment
Advertisment