Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों (Special Ac Trains) के साथ-साथ कुछ ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को बढ़ाएगा. यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे ने उपलब्ध करवाई है. रेलयात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है. गर्मियों की शुरूआत होते ही मार्च के महीने में ही जून सी गर्मी झुलसाने लगी है. ऐसे में ट्रेन के लंबे सफर में यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए स्पेशल एसी ट्रेनों (Special Ac Trains) की व्यवस्था रहेगी.
यह भी पढ़ेंः मात्र 12 रुपये के प्रीमियम में इतने लाख रुपये का बीमाकवर देती है सरकार की यह योजना
इस रूट पर चलेंगी स्पेशल एसी ट्रेन (Special Ac Trains)
उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या- 01401, पुणे-जयपुर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल- 14 जून 2022 तक (10 ट्रिप) पुणे से चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात 12.30 बजे गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.10 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 01402, जयपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल- 15 जून 2022 तक (10 ट्रिप) जयपुर से चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रात 12.35 बजे गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
यह भी पढ़ेंः नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे यूं भरें गाड़ी का E-Challan, ये है पूरी प्रक्रिया
इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे डिब्बे
यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर सिटी से खजुराहो और बाड़मेर से यशवंतपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में थर्ड एसी के डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी करने की अनाउंसमेंट की है.
1. ट्रेन संख्या- 19666, उदयपुर सिटी से खजुराहो के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 1 अप्रैल, 2022 से एक थर्ड क्लास एसी कोच (AC Coach) बढ़ेगा.
2. ट्रेन संख्या- 19665, खजुराहो से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 3 अप्रैल, 2022 से एक थर्ड क्लास एसी कोच (AC Coach) बढ़ेगा.
3. ट्रेन संख्या- 14806, बाड़मेर से यशवंतपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 7 अप्रैल, 2022 से एक थर्ड क्लास एसी कोच (AC Coach) बढ़ेगा.
4. ट्रेन संख्या- 14805, यशवंतपुर से बाड़मेर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 11 अप्रैल, 2022 से 1 थर्ड क्लास एसी कोच (AC Coach) बढ़ेगा.
HIGHLIGHTS
- गर्मियों में राहत के लिए भारतीय रेलवे ने दी सुविधा
- यात्रियों की संख्या बढ़ने से नहीं होगी अब सीट की परेशानी