Advertisment

Jagannath Rath Yatra 2024 के लिए खास इंतजाम, जानें क्या है रेलवे की प्लानिंग

Jagannath Rath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा, कांवड़ यात्रा की तरह भगवान जगन्नाथ यात्रा का भी विशेष महत्व है. अभी से भक्तगण उल्लास में उनकी यात्रा में शामिल होने पुरी पहुंचने की प्लानिंग कर रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Jagannath Yatra

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Jagannath Rath Yatra 2024 :  अमरनाथ यात्रा, कांवड़ यात्रा की तरह भगवान जगन्नाथ यात्रा का भी विशेष महत्व है. अभी से भक्तगण उल्लास में उनकी यात्रा में शामिल होने पुरी पहुंचने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते लाखों लोग ट्रेन में सीट न मिलने के चलते यात्रा मजबूरी में कैंसिल कर रहे हैं. यदि आपको भी लग  रहा है कि ट्रेन में आपकी सीट कंफर्म नहीं होगी तो घबराने की जरूरत नहीं है. रेलवे भक्तगणों के लिए खास इंतजाम करने वाला है.  जानकारी के मुताबिक बिना रिजर्वेशन के  भी रेलवे आपको पूरी पहुंचा देगा. इसके लिए सैंकडों स्पेशल ट्रेनें चलाने की प्लानिंग रेलवे की है... 

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से बदल जाएगी कानूनी भाषा, अब इन धाराओं से पहचाने जाएंगे ‘सीरियस क्राइम’

इस बार कब से शुरू होगी यात्रा
नोटिफिकेशन के मुताबिक,  इस बार जगन्नाथ यात्रा की शुरूआत 07 जुलाई और समापन 16 जुलाई को निर्धारित किया गया है. वैदिक पंचांग के मुताबिक यात्रा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. जिसमें जगन्नाथ रथ यात्रा 07 जुलाई, 2024 को प्रात: 08 बजकर 05 मिनट से लेकर प्रात: 09 बजकर 27 मिनट तक निकाली जाएगी. इसके पश्चात दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से लेकर 01 बजकर 37 मिनट तक निकाली जाएगी. फिर शाम 04 बजकर 39 मिनट से लेकर 06 बजकर 01 मिनट तक निकाली जाएगी. इसकी सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है. आइये जानते हैं रेलवे की क्या खास तैयारियां हैं... 

अलग से बनाए जाएंगे टिकट काउंटर
आपको बता दें कि जगन्नाथ यात्रा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला रेलवे द्वारा लिया जाएगा. यही नहीं कई ट्रेनों को पुरी तक बढ़ाए जाने की भू सूचना रेलवे की ओर से मिल रही है.  इसके अलावा  9 मोबाइल यूटीएस टैब स्‍टेशन बनाए गए हैं. ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. यात्रियों के लिए 35 अलग से टिकट काउंटर बनाए जाएंगे. 6 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन स्‍टेशन पर लगाई गई हैं. ताकि किसी भी भक्त को टिकट लेने में कोई परेशानी न उठानी पड़े.

HIGHLIGHTS

  • इस साल जगन्नाथ यात्रा का शुभारंभ 07 जुलाई को होगा
  • 16 जुलाई समापन की तारीख हुई निर्धारित
  • रेलवे ने सैंकड़ों ट्रेनें चलाने की प्लानिंग, जानें कब से होगी शुरूआत

Source : News Nation Bureau

Special Trains Jagannath yatra Jagannath Yatra trains Jagannath Yatra railways jagannath rath yatra 2024 significance railways passengers extra trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment