Budget 2024 में इन सेक्टर्स का रखा जाएगा विशेष ध्यान, फाइल होने लगी तैयार

Budget 2024: इस बार का बजट थोड़ा विशेष होने वाला है. क्योंकि बजट के तुरंत बाद चुनावी बिगुल बज जाएगा. आपको बता दें कि हर साल फरवरी के प्रथम सप्ताह में देश का आम बजट पेश किया जाता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
BUDGET 2024

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Budget 2024: इस बार का बजट थोड़ा विशेष होने वाला है. क्योंकि बजट के तुरंत बाद चुनावी बिगुल बज जाएगा. आपको बता दें कि हर साल फरवरी के प्रथम सप्ताह में देश का आम बजट पेश किया जाता है. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि आम बजट में सिर्फ नौकरीपेशा ही नहीं बल्कि रियल स्टेट आदि का भी विशेष ध्यान रखा जाना है. सूत्रों का दावा है कि नौकरीपेशा लोगों (working people)को टैक्स में छूट अतिरिक्त छूट मिल सकती है.  इसके अलावा भी कई अन्य क्षेत्रों में इस बार विशेष पैकेज की प्लानिंग की गई है. 

IRCTC: सिर्फ इतने रुपए में करें पूरे राजस्थान की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

टैक्स फ्री हो सकती है FD
पिछले बजट में एफडी को टैक्स फ्री करने में कुछ त्रुटियां आ रही थी. बताया जा रहा है कि इस बार उन्हें संसोधित करके पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि 3 साल वाली एफडी को पूरी तरह टैक्स फ्री किया जाएगा. यही नहीं हेल्थ और शिक्षा क्षेत्र में इस बार बजट के बढ़ाने की तैयारी सरकार कर रही है. साथ ही किसानों के लिए विशेष पैकेज सरकार लेकर आएगी. बताया जा रहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह के एतिहासिक कदम हो सकता है.  हालांकि अभी ये सब अनुमानित है. पूरी जानकारी के लिए 1 फरवरी का इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब इन कर्मचारियों को मिलेगा प्रोत्साहन, सरकार देगी 30,000 रुपए

क्या बढ़ोगी टैक्स छूट की लिमिट
आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री चर्चा कर चुकी है की जरूरत पड़ी तो टैक्स छूट की लिमिट और बढ़ाई जा सकती है. हालांकि अभी सिर्फ संभावनाओं के आधार पर कहा जा रहा है, असली जानकारी 1 फरवरी को ही पता चलेगी. बताया जा रहा है कि 2024 चुनाव के मद्देनजर इस बार बजट में कई ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी. जिनका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.  बताया जा रहा है कि ये बजट आम लोगों के लिए ज्यादा राहत भरा होगा. किसानों व हेल्थ सेक्टर में अच्छा खासा इंवेस्ट किया जाना तय माना जा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • 2024 बजट को लेकर अधिकारियों को दिये जा चुके हैं निर्देश
  • बजट के तुरंत बाद बज जाएगा चुनावी बिगुल, नौकरीपेशा लोगों को होगा फायदा
  • छूट की लिमिट और बढ़ाए जाने की भी चर्चा, अधिकारियों का संकेत

Source : News Nation Bureau

Income Tax budget-2024 budget Budget 2024 expactaions income tax exemption income tax exemption limit Fiscal Deficit
Advertisment
Advertisment
Advertisment