Centeral Government: अगस्त माह को सनातन धर्म में त्योहारी महीना माना जाता है. इस माह गणेश चतुर्थी से लेकर ओणम तक कई ऐसे त्योहार हैं. जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी समय से पहले डालने की घोषणा की है. यही नहीं केरल के कर्मचारियों को 4000 रुपए का बोनस देने की भी घोषणा की है. ताकि कर्मचारियों व पेंशनर्स को त्योहारी सीजन में पैसे की किल्लत से न जूझना पड़े. सरकार के फैसले से रिटायर और सेवारत कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर कर्मचारियों को आश्वत किया है कि सरकार को सभी की चिंता है.
यह भी पढ़ें : Pension Yojana: अब आत्मनिर्भर बनेंगे ये लोग, सरकार से प्रतिमाह मिलेंगे 1000-1000 रुपए
क्या है वित्त मंत्रालय का नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने कहा है कि "ओणम उत्सव को देखते हुए इस बार केरल के सभी केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन और वेतन उनके खाते में 25 अगस्त 2023 को भेज दिया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र के सभी केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन और पेंशन 27 सिंतबर 2023 को खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा,,. यही नहीं केरल के सभी केंद्रीय पेंशनधारियों की पेंशन पीएओ द्वारा भेजी जाएगी. वो भी कर्मचारियों के सैलरी के साथ. इसका भी नोटिफिकेशन में जिक्र किया गया है..
ये भी मिलेंगे फायदे
आपको बता दें कि केरल सरकार ने भी ओणम से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान किया है. उसने ओणम पर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 4,000 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है. यही नहीं 1000 रुपए का फेस्टिवल स्पेशल अलाउंस देने की भी बात चल रही है. जिसे सैलरी के साथ ही पात्र कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सभी केंद्रीय मंत्रालय और विभागों से कहा गया है कि समय से पहले उनके खाते में सैलरी ट्रांसफर करने की स्थानीय स्तर पर सभी कार्यालय तैयारी कर लें. ताकि बाद में किसी परेशानी ने न जूझना पड़े.
HIGHLIGHTS
- देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
- गणेश चतुर्थी, ओणम को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला
- वित्त मंत्रालय ने बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दी सूचना
Source : News Nation Bureau