Advertisment

Stock Market: रूझान के बाद शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, 1600 अंक लुढ़का

Stock Market Today: लोकसभा के नतीजे सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में शेयर मार्केट पर सबकी नजर गढ़ी थी. लेकिन क्या आपको पता है शेयर मार्केट के योद्दाओं को शेयर मार्केट ने आज निराश किया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Share market down

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Stock Market Today:  लोकसभा के  नतीजे सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में शेयर मार्केट पर सबकी नजर गढ़ी थी. लेकिन क्या आपको पता है शेयर मार्केट के योद्दाओं को शेयर मार्केट ने आज निराश किया है. प्राथमिक रूझानों के बाद शेयर सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखी जा र ही है. आपको बता दें कि शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है. हालांकि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. क्योंकि 100 से ज्यादा सीटों पर कड़ी टक्कर देखी जा रही है. शेयर मार्केट के एक्सपर्ट व निवेशकों की रूझानों पर नजर है. 

यह भी पढ़ें : Stocks In Modi 3.0: मोदी सरकार बनी तो ये शेयर कर देंगे मालामाल, अभी से दिखने लगी तेजी

इस लेवल पर खुला था शेयर बाजार
चुनावी नतीजों के दिन बीएसई का सेंसेक्स 183 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के बाद 76,285 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 84.40 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 23,179 पर खुला है. हालांकि ये शेयर मार्केट की प्री-ओपनिंग है. हो सकता है शाम होते-होते फिर से कुछ बदलाव आये. लेकिन अभी शेयर मार्केट की हालत बहुत पतली हैं. जानकारी के मुताबिक वर्तमान में स्टॅाक मार्केट 1600 अंक लुढ़क चुका. साथ ही निवेशकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है. कल की बात करें तो एनएसई का निफ्टी 450.10 अंक या 1.94 फीसदी की उछाल के साथ 23714 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

कल शेयर मार्केट के जानकार थे गदगद
आपको बता दें कि सोमवार को जब शेयर मार्केट बंद हुआ था तो  बीएसई सेंसेक्स 2500 अंकों की तेजी के साथ 76,469 और निफ्टी 733 अंकों के उछाल के साथ 23,263 अंकों पर क्लोज हुआ. 2009 के बाद एक सेशन में बाजार में ये सबसे बड़ी तेजी देखी गई थी. 
सेंसेक्स ने 3 जून को 76,738 और निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं तीन जून को बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 426.24 लाख करोड़ रुपये पर जाकर बंद हुआ. यानि निवेशकों के पैसे में 14 लाख करोड़ का उछाल देखा गया था.

HIGHLIGHTS

  • शुरूआती रुझानों में एनडीए, इंडी गठबंधन से काफी आगे
  • बीएसई का सेंसेक्स 183 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट
  • कल देखी गया था बंपर उछाल, लोगों को नुकसान की संभावनाएं

Source(News Nation Bureau)

Lok Sabha Elections 2024 Loksabha Elections 2024 Elections 2024 Stock market Lok Saba Elections 2024 Loksaba Elections 2024 General Elections 2024 exit poll
Advertisment
Advertisment