Stocks In Modi 3.0: सभी चरणों का चुनाव 1 जून को खत्म हो चुका है. अब सबको इंतजार है 4 जून का. क्योंकि देश के आम चुनावों का परिणाम 4 जून का आना तय है. यानि अब से कुछ ही घंटों में लोकसभा चुनाव का परिणाम दुनिया के सामने होगा. ऐसे में शेयर मार्केट के जानकारों का मानना है कि यदि एग्जिट पोल्स के का अनुमान सही होता है तो शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोग मालदार हो जाएंगे. क्योंकि आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग से पहले ही गिफ्ट निफ्टी ने बंपर 689 अंकों का उछाल दिखाया और बाजार खुलने से पहले GIFT निफ्टी पहली बार 23,300 के पार निकल गया है. जिससे शेयर मार्केट के योद्धा गदगद दिखाई पड़ रहे हैं...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojna: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, 17वीं किस्त ट्रांसफर की तिथि हुई फाइनल, ऐसे चेक करें स्टेटस
इन शेयरों में होगा बड़ा मुनाफा
शेयर मार्केट के जानकारों का मानना है कि अगर एग्जिट पोल के नतीजों के जैसे ही वास्तविक नतीजे आते हैं तो मोदी सरकार 3.0 के आने के बाद कई कंपनियों को जबरदस्त बूस्ट मिलने वाला है. इनमें डिफेंस और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की कुछ अहम कंपनियों में एचएएल, हिंदुस्तान कॉपर, नाल्को, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कमिंस इंडिया, सीमेंस, एबीबी इंडिया, सेल, बीएचईएल, भारत फोर्ज शामिल हैं. इसके अलावा इंडस टावर्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स, आईआरसीटीसी, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया बेनेफिशयरीज में से हैं.
ये शेयर भी करेंगे मालामाल
एनर्जी की बात करें तो एनटीपीसी, एनएचपीसी, पीएफसी, आरईसी, टाटा पावर, एचपीसीएल, गेल, जेएसपीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, कोल इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, बीपीसीएल, आईओसीएल हैं आदि शेयरों में भी बंपर कमाई शेयर धारकों को होने वाली है. बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी कमाल करेंगे. ऐसा एक्सपर्ट का मानना है. टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, इंडस टावर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. चुनाव से पहले पीएम मोदी व गृह मंत्री शेयर मार्केट के बारे में कह भी चुके हैं. जिससे शेयर धारक गदगद दिखाई पड़ रहे हैं..
HIGHLIGHTS
- सभी एग्जिट पोल्स में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का अनुमान
- कुछ ही घंटों बाद सबके सामने होगा चुनाव परिणाम
- आज भी निफ्टी और शेयर मार्केट में बंपर उछाल देखने को मिला
Source : News Nation Bureau