बेंगलुरु एअरपोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, यहां एक फ्लाइट ने 55 यात्रियों को बिना लिए ही उड़ान भर दी, मामला सामने आने पर एअरलाइन कंपनी ने माफी मांगते हुए यात्रियों को फ्री टिकट देने का वादा किया हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरलाइन नियामक ऑथॉरिटी DGCA ने एअरलाइन कंपनी गो एअर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया हैं. वही एअरलाइन कंपनी ने कार्रवाई करते हुए इस से संबंधित सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दिया दिया हैं और जांच शुरू कर दिया हैं.
यह भी पढ़े- जानवरों में लंपी वायरस के बाद अब पार्वो वायरस का कहर, जानें बीमारी
दरअसल सोमवार 9 जनवरी 2023 को बेंगलुरु एअरपोर्ट के घरेलु टर्मिनल में बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली गो एअर की फ्लाइट ने 55 यात्रियों को बिना लिए ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि यात्रियों को देरी सुरक्षा जांच में अधिक समय लगने के कारण हुई. मामला सामने आने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने यात्रियों से माफी मांगते हुए सभी यात्रियों को अगले एक साल के लिए घरेलु उड़ान पर फ्री टिकट देने की बात की हैं. आगे कंपनी ने बताया कि यात्रियों को अगले फ्लाइट से दिल्ली तक पहुंचाया गया.
मामला सामने आने के बाद विमानन रेगुलेटरी ऑथॉरिटी DGCA ने गो एअर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया हैं और कंपनी को दो हफ्तों में जवाब देने को कहा हैं. डीजीसीए ने नोटिस में कहा कि कंपनी सभी नॉम्स फोलो करने में फेल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला कम्युनिकेशन और समन्वय में कमी और अत्याधिक लापरवाही के कारण हुई. डीजीसीए ने कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर को कारण नोटिस जारी कहा कि आप पर कार्रवाई क्यों न किया जाए.
पिछले साल 26 सितंबर को एअर इंडिया के न्यूयोर्क से दिल्ली के फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया था जिसमें टाटा कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपना बयान जारी कर गलती को स्वीकार करते हुए मांफी मांगी थी.
Source : News Nation Bureau