Nitin Garkari Announcement: देश में अब पराली को फालतू की चीज मानकर जलाया नहीं जा रही है. बल्कि उसका उपयोग इथेनॅाल बनाने में किया जा रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी कि आने वाले दिनों में इसी पराली का यूज हवाई जहाज, फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर उड़ाने में किया जा रहा है. इसके लिए हरियाणा के पानीपत में इंडियन ऑयल का एक प्लांट शुरू भी हो चुका है. वो दिन अब दूर नहीं है जब आप पराली से बने ईंधन के उपयोग से हवा में उड़ते दिखाई देंगे. ये बात किसी और ने नहीं, बल्कि केन्द्र सरकार के कद्दावर मंत्री नितिन गडकरी ने एक कॅान्फ्रेंस के दौरान कही.
यह भी पढ़ें : PM Kisan: अब दशहरा से पहले किसानों को मिलेगा तोहफा, खाते में क्रेडिट होंगे 2000 रुपए
63वें एसीएमए वार्षिक सत्र में बोले गडकरी
नई दिल्ली मे स्थित 63वें एसीएमए वार्षिक सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि " देश में अब पराली जलाई नहीं जाती है, बल्कि पानीपत में शुरू हुए इंडियन ऑयल प्लांट पर 1 लाख लीटर इथेनॅाल बनाया जा रहा है,,. वो दिन दूर नहीं जब आप लोग इसी इथेनॅाल के उपयोग से बने ईंधन से चलने वाले हवाई जहाज में सफर करेंगे. अभी भी फाइटर जेट के ईंधन के रूप में 22 प्रतिशत मिश्रित फ्यूल उपयोग में लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 8 फीसदी बॉयो एविएशन फ्यूल, एविएशन फ्यूल में डालने की योजना है. वो दिन दूर नहीं जब किसानों द्वारा तैयार किए गए ईंधन पर कमर्शियल हवाई जहाज, फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर चलेंगे,,
1000 से ज्यादा प्लांट लगाने की योजना
इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में डीजल की खपत को ना के बराबर करने पर काम चल रहा है. भारत को पॅाल्यूशन फ्री बनाने के लिए पराली से बॉयो ईंधन बनाने के लिए एक हजार से ज्यादा प्लांट लगाने की सरकार की योजना है. साथ ही इससे लगभग पांच लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलने की भी संभावना है. ट्रैक्टर से लेकर हवाई उड़ान में बॉयो फ्यूल का यूज किया जाएगा. जिससे देश में अन्य देशों से आयात किये गए फ्यूल की निर्भरता कम होगी...
HIGHLIGHTS
- पराली का उपयोग कमर्शियल हवाई जहाज, फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर चलाने में किया जाएगा
- हरियाणा के पानीपत में हुआ इंडियन ऑयल का प्लांट शुरू
- फाइटर जेट में अभी भी डाला जा रहा 22 प्रतिशत इथेनॅाल
Source : News Nation Bureau