Advertisment

अब ये स्टूडेंट्स भी बनवा सकते हैं E shram Card, आया ये बड़ा अपडेट

E shram Card को लेकर सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है. अभी तक लोग असमंजस में थे कि कौन-कौन ई-श्रम कार्ड (E shram Card) बनवा सकते हैं. अब ई-श्रम कार्ड की पात्रता (Eligibility for E-Shram Card) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
e sharm6

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

E shram Card को लेकर सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है. अभी तक लोग असमंजस में थे कि कौन-कौन ई-श्रम कार्ड (E shram Card) बनवा सकते हैं. अब ई-श्रम कार्ड की पात्रता (Eligibility for E-Shram Card) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मजदूर, किसान और कुछ छात्र भी आवेदन करा सकते हैं. ई- श्रम पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार 26 करोड़ 78 लाख से अधिक लोगों ने इस पर रजिस्‍ट्रेशन किया है. जिसमें से सबसें अधिक यूपी का आंकड़ा है. जनवरी माह में स्कीम के तहत 1000-1000 रुपए पात्र लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन अभी भी करोड़ों खाते ऐसे हैं. जिनमें अभी तक कोई पैसा नहीं आया है. हालाकि अब दूसरी किस्त को लेकर बात चल रही है. अप्रैल प्रथम सप्ताह में दूसरी किस्त का पैसा भेजने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Free Laptop scheme: इन छात्रों को और मिलेगा फ्री लैपटॅाप और टैबलेट, सरकार गठन का इंतजार

ई श्रम के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) कार्ड दिया जाता है. इस पोर्टल के तहत 30 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्‍य रखा गया है. इसके तहत निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, प्लेटफार्म कलाकार, रेहड़ी लगाने वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार और अन्य संगठित कामगारों को लाभ दिया जाता है. आपको बता दें कि ई- श्रम पोर्टल के FAQ सेक्‍शन के तहत दी गई जानकारी के अनुसार, असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है, ऐसे लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं. यानी कि 16 साल से ऊपर के छात्र ई-श्रम कार्ड का लाभ ले सकते हैं. 
इन छात्रों को नहीं मिलता लाभ

हालाकि जो लोग कहीं न कहीं से सैलरी पा रहे हैं ऐसे छात्र ई-श्रम के तहत आवेदन नहीं कर सकते. वहीं जो लोग किसी न किसी रूप में epfo से जुड़ें हैं वे भी ई-श्रम कार्ड के तहत आवेदन कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

E- Shram Card E- Shram Card News E shram card Update e shram card benefits E Shram Card Rules Shram Card Apply
Advertisment
Advertisment
Advertisment