Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों ने घूमने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. लेकिन ऐसे में सबसे ज्यादा किल्लत यदि किसी चीज की यात्री महसूस करते हैं तो वो कंफर्म सीट की. क्योंकि भीड़ की वजह से गर्मियों की छुट्टियों में सभी ट्रेनें अक्सर फुल होती हैं. लेकिन इस बार आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे 380 समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train)चलाने का फैसला लिया है. जो गर्मियों के दिनों में पूरे 6300 फेरे लगाएंगी. ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें : 2000 Note News: 127 दिनों में बदले जा सकते हैं सिर्फ 25,40000 रुपए, ज्यादा हों तो क्या करें
पहले से लगेंगे ज्यादा चक्कर
दरअसल, पिछली बार भी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. लेकिन इस बार फुल प्रुफ प्लानिंग के साथ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. रेलवे वेबसाइट के मुताबिक 2022 की तुलना में इस बार समर स्पेशल ट्रेनें 1800 चक्कर ज्यादा लगाएंगी. ताकि कोई भी यात्री गणत्व्य पहुंचने से न छूटे. क्योंकि अक्सर सीट न मिलने की वजह से लाखों सैलानी अपना टूर कैंसिल तक कर देते हैं. क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों के दिनों में ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड टंग जाता है. कई ट्रेनों में तो अभी से वेटिंग लिस्ट 200 के पार तक पहुंच गई है..
ये रूट रहेंगे प्रमुख
दरअसल, रेलवे ने जिन रूट्स पर ज्यादा भीड़ रहती है, उन्हें चिंहित किया गया है. जैसे पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना आदि. इन रूट्स पर ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. ताकि कोई भी परेशान न हो. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन चला रहा है. हालांकि यदि भीड़ होगी तो समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बदलाव भी किया जा सकता है..
HIGHLIGHTS
- 380 स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 6,300 से ज्यादा फेरे, गर्मियों की छुट्टियों में मिलेगा कंफर्म टिकट
- पिछले साल की तुलना में 1,770 अधिक फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेनें
- रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए निर्णय, जून-जुलाई के माह में होती है भीड़
Source : News Nation Bureau