Summer Special Trains: मां वैष्णों देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें

माता रानी के भक्तों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि 23 जून से इंडियन रेलवे कटरा के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेनें बढ़ती गर्मी व भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही हैं. समर स्पेशल ट्रेनें 1 जूलाई तक संबंधित रूट पर चलेंगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
sumar special train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railway Summer Special Train: इन दिनों ट्रेनों में भीड़ का आलम ये है कि कई मुख्य ट्रेनों में नो रूम तक के बोर्ड लटक गये हैं. बढ़ती गर्मी और भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने लोगों को राहत दी है. जानकारी के मुताबिक पटना व मां वैष्णो देवी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि ये समर स्पेशल ट्रेनें 23 जून से शुरू होकर जुलाई तक चलाई जाएंगी. ताकि मां के भक्तों को कोई परेशानी न हो सके. साथ ही किसी को अपनी यात्रा कैंसिल भी न करनी पड़े..  

 32 फेरों वाली ट्रेनों को चलाने का ऐलान 
रेलवे वेबसाइट के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल से पटना के 32 फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन चालाई जाएगी. जबकि 2 अन्य समर स्पेशल ट्रेनें लोहता और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों को चलाने से लाखों यात्रियों को सुविधा का लाभ मिलने वाला है. क्योंकि इन दिनों लोग धार्मिक यात्राओं पर निकलने हुए हैं. मां वैष्णों देवी जाने के लिए कई बार लोगों को रेल में लंबी भीड़ का सामना भी करना होता है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेलवने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.. 

यह भी पढ़ें : Old Pension Plan: पुरानी पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार देगी नौकरीपेशा लोगों को तोहफा

इन ट्रेनों का होगा संचालन 
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02464 आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच 22 जून 2023 और 29 जून तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन कुल 32 फेर लगाएगी. वहीं वापसी के लिए गाड़ी संख्या  02463 पटना- आनंद विहार टर्मिनल के बीच 23 जून से 1 जुलाई तक चलाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04086/04085 आनंद विहार टर्मिनल से पटने के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन कुल 18 फेरे लगाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 02456/02455  आनंद विहार टर्मिनल पटना आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. 

कटरा के लिए चलने वाली ट्रेनें 
आपको बता दें कि लोहता से  कटरा के बीच कुल 02 फेरो वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 04249 और 04250 का संचालन 23 जून को लोहता से शाम 4.15 बजे चलेगी. साथ ही वापसी के लिए ट्रेन संख्या 04250 माता वैष्णो देवी कटरा- लोहता समर स्‍पेशल ट्रेन 24 जून को चलाई जाएगी. ट्रे करटा से  रात 11.20 बजे प्रस्‍थान कर 26 जून को मध्य रात्रि  00.45 बजे लोहता पहुंचेगी.

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने गर्मी को देखते हुए लिया फैसला, 32 फेरों वाली ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान 
  • पटना व कटरा के लिए चलाई जाएंगी ट्रेनें, 23 जून से 1 जूलाई तक होगा ट्रेनों का संचालन

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS summer special train IRCTC Start Summer Special Train how to book ticket of Summer special train what is the date of Summer special train Gorakhpur Dahar Ka Balaji Summer Special Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment