Summer Special Trains: यात्रियों को रेलवे ने दिया शानदार गिफ्ट, इन रूट्स पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

Summer Special Trains: अगर आप गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे ने 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Summer special train  1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Summer Special Trains: अगर आप गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे ने 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जिसमें लाखों यात्री सफर कर सकेंगे. आपको बता दें कि इनमें ज्यादातर ट्रेनों को धनबाद होकर चलाया जा रहा है. धनबाद के रास्ते गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन कोच्चुवेली-बरौनी, मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी और उदयपुर सिटी-कोलकाता के बीच होगा. रुट पर पड़ने वाले सभी शहरों से ट्रेन में बोर्डिंग-डीबोर्डिंग की सुविधा देने का फैसला लिया गया है.. 

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 17वीं किस्त की डेट हुई फाइनल, जानें कब होगी लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट

चलाई जाएंगी ये ट्रेनें 
गाड़ी सं. 06091/06092 कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते):गाड़ी संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 04.05.2024 से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 08.00 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी  बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल बरौनी से 07.05.2024 से 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी. इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.

 गाड़ी सं. 06093/06094 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल (किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते):गाड़ी संख्या 06093 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल मंगलूरु सेंट्रल से 05.05.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 14.15 बजे खुलकर मंगलवार को 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 06094 बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल बरौनी से 08.05.2024 से 03.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 23.45 बजे खुलकर शनिवार को 12.30 बजे मंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी. इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

तीन जोड़ी समर स्पेशल चलाने की प्लानिंग
 यही नहीं रेलवे आगामी समय में तीन जोड़ी अन्य समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. ये ट्रेने दिल्ली से यूपी व बिहार रूट्स पर चलाई जाएंगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इन रूट्स पर ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं हुई है.  लेकिन रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यदि ट्रेनों में भीड़ बढ़ती है तो दिल्ली से लखनऊ, दिल्ली से गौरखपुर आदि रूट्स पर भी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जएगा. 

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने  5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया फैसला
  • तीन जोड़ी ट्रेनें धनबाद होकर चलाई जाएगी, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा
  • कोच्चुवेली-बरौनी, मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी और उदयपुर सिटी के लिए चलेंगे स्पेशल ट्रेनें 

Source : News Nation Bureau

summer special train IRCTC Start Summer Special Train how to book ticket of Summer special train what is the date of Summer special train UP bihar summer special train Dahar Ka Balaji Gorakhpur Summer Special Train Gorakhpur Dahar Ka Balaji Summer Special
Advertisment
Advertisment
Advertisment