Advertisment

अब SBI में महंगा मिलेगा लोन! MCLR में इजाफा.. नई दरें आज से प्रभावी

MCLR पर आधारित है वह अब 8 से 8.85 फीसदी के बीच मिलेगा. MCLR ओवरनाइट 8 फीसदी और 1 व 3 महीने के लिए MCLR 8.20 फीसदी हो गया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
SBI_LOAN

sbi increases loan rate( Photo Credit : social media)

Advertisment

अब SBI से लोन लेना हुआ महंगा... दरअसल खबर है कि SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 10.10 फीसदी से बढ़ाकर 10.25 फीसदी कर दी है, जिसे आज यानि 15 दिसंबर 2023 से लागू कर दिया गया है. बता दें कि कोई भी बैंक MCLR पर न्यूनतम ब्याज दर के अनुसार ही आपको लोन देता है, लिहाजा इसमें 0.15 फीसदी (15 बेसिस पॉइंट) की वृद्धि के चलते, अब आपका SBI से लोन लेना काफी ज्यादा महंगा हो गया है...

गौरतलब है कि, लोन जोकि MCLR पर आधारित है वह अब 8 से 8.85 फीसदी के बीच मिलेगा. MCLR ओवरनाइट 8 फीसदी और 1 व 3 महीने के लिए MCLR 8.20 फीसदी हो गया है. वहीं समयावधि के अनुसार देखें तो, 6 महीने के लिए MCLR में 10 बेसिस पाइंट की वृद्धि कर इसे 8.55 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल के कंज्यमूर लोन के लिए MCLR पर 8.65 फीसदी हो गया है. 2 और 3 साल के लिए MCLR को 10 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर क्रमश: 8.75 और 8.85 फीसदी कर दिया गया है.

BPLR भी बढ़ा

बता दें कि SBI ने MCLR के साथ, बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानि BPLR भी बढ़ा दिया है, जहां पहले ये 14.85 फीसदी था, वहीं अब ये बढ़कर 15 फीसदी प्रतिवर्ष कर दिया गया है. इस 25 बीपीएस के इजाफे को बैंक में आज ही से लागू कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, MCLR में इजाफे से न सिर्फ होम और ऑटो, बल्कि पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर भी प्रभाव पड़ेगा. ध्यान दें कि इनके लागू होने के बाद से कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान MCLR से नीचे लोन नहीं दे सकता है. हालांकि, इसमें कुछ प्रतिवाद भी पेश आ सकते हैं. 

RBI ने MCLR को लेकर दिया ये निर्देश

हालांकि ध्यान रहे कि, फिक्स्ड रेट वाले लोन पर MCLR का कोई असर नहीं होगा. तमाम बैंकों को विभिन्न कार्यकाल के लिए MCLR पब्लिश करना होगा. बता दें कि किसी भी लोन के लिए अगली MCLR रिसेट पुराना वाला ही रहेगा.

Source : News Nation Bureau

sbi loan sbi interest rate sbi bplr sbi increases loan rate
Advertisment
Advertisment